खिचड़ी फेम Anang Desai के बेटे की शादी में पहुंचे Anupam Kher, याद किए पुराने दिन, Photos

क्या आपको पता है कि सीरियल खिचड़ी के बाबूजी उर्फ अनंग देसाई के साथ अनुपम खेर की गहरी दोस्ती रही है? अनंग देसाई के बेटे नचिकेत ने हाल ही में शादी की है. इस खुशी के मौके पर अनुपम भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ दोस्त अनंग देसाई संग फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
अनंग देसाई और अनुपम खेर अनंग देसाई और अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • अनंग के बेटे की हुई शादी
  • सेलिब्रेशन में पहुंचे अनुपम
  • पुरानी यादें की ताजा

अनुपम खेर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. अनुपम ने अपने करियर में कई दोस्त बनाए हैं और कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि सीरियल खिचड़ी के बाबूजी उर्फ अनंग देसाई के साथ अनुपम खेर की गहरी दोस्ती रही है? अनंग देसाई के बेटे नचिकेत ने हाल ही में शादी की है. इस खुशी के मौके पर अनुपम भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए. 

Advertisement

कॉलेज में साथ थे अनुपम-अनंग

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा दोस्त अनंग देसाई संग फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह लम्बे समय से अनंग को जानते हैं. अनुपम ने लिखा, ''अनंग और मैं दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सिर्फ क्लास मेट्स ही नहीं बल्कि तीन सालों तक रूम मेट्स भी थे. उनके और चित्रा के बेटे नचिकेत की शादी प्रिया के साथ होते देखना मेरे लिए बेहद खुश की बात थी.''

अनुपम खेर ने शेयर किए फोटोज

साथ ही उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को बधाई और आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने लिखा, ''दुआ है कि वह दोनों जिंदगीभर खुशी से साथ रहेंगे. नवविवाहित जोड़ी को मेरा प्यार और आशीर्वाद.'' तस्वीरों में अनुपम और अनंग देसाई को साथ में पोज करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वह अनंग और उनकी पत्नी चित्रा और न्यूली वेड कपल नचिकेत और प्रिया के साथ भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Ajay Devgn के नाम Amitabh Bachchan का लेटर, 'तुम्हारे साथ काम करना सौभाग्य'

अनंग ने अनुपम के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'मैं अपने बेटे नचिकेत की शादी में अपने दोस्त अनुपम का स्वागत करने पर बेहद खुश था.' अनंग देसाई ने अनुपम के पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें दोनों को साथ देख फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि दोनों स्टार्स एक फ्रेम में अच्छे लग रहे हैं. दूसरे ने अनंग को इंडस्ट्री का सबसे शांत इंसान बताया.

Tahira Kashyap ने आयुष्मान खुराना संग सेक्स लाइफ का किया खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश

खिचड़ी सीरियल से फेमस हुए थे अनंग देसाई

अनंग देसाई को अपने फेमस सीरियल खिचड़ी में तुलसीदास पारेख उर्फ बाबूजी के किरदार के लिए जाना जाता है. यह शो 2002 में आया था. 2010 में खिचड़ी नाम से फिल्म भी बनी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. अनंग देसाई को पिछली बार अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रुस्तम में देखा गया था. वहीं अनुपम खेर फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे. जल्द ही अनुपम फिल्म ऊंचाई में काम करते दिखने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement