Anupam Kher Birthday: कभी प्लेटफॉर्म पर काटी रातें, आज कर चुके हैं 500 से ज्यादा फिल्में

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 67 साल के हो गए हैं. इंडस्ट्री में आए उन्हें करीब 4 दशक हो चुका है. आज वे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जाने जाते हैं. एक्टर लगातार फिल्में कर रहे हैं और अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने का वे कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. मगर ये मुकाम अनुपम को ऐसे ही नहीं मिला. इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • 67 साल के हो गए अनुपम खेर
  • 1984 में सारांश फिल्म से किया था करियर शुरू

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के अनस्टॉपेबल एक्टर हैं. उन्होंने अपने जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मगर एक आउटसाइडर होने के नाते उन्हें काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 3 साल तक उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली इसके बाद मुकाम हासिल करने मुंबई आ गए. मगर मुंबई में अपने करियर के शुरुआती समय में अनुपम खेर को काफी संघर्ष करना पड़ा. कई दफा अनुपम अपने करियर के स्ट्रगल्स पर बातें कर चुके हैं.

Advertisement

संघर्ष के बाद मिली सफलता

अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था. एक्टर का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था और वे बचपन में शर्मीले भी थे. मगर स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. अनुपम खेर जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल कर मुंबई आए तो उनके लिए शुरुआती कुछ महीने बहुत कठिन थे. उनके मुताबिक एक महीना उन्हें रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोना पड़ा था. उनकी जेब एकदम खाली थी. खाने के लाले पड़ जाते थे. उन्हें बहुत सारे रिजेक्शन्स से होकर गुजरना पड़ा. 

 

उन्हें 29 साल की उम्र में पहली फिल्म सारांश मिली. इस फिल्म को पाने के लिए भी उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ी. महेश भट्ट संग उनकी बहस भी हो गई. दरअसल महेश भट्ट एक फिल्म बना रहे थे जिसमें एक 70 साल के रिटायर अफसर का रोल प्ले करना था जो अपने बेटे की मौत के बाद उसकी अस्थियां लेने के लिए दर-बदर भटकता है. इस रोल के लिए अनुपम खेर का नाम फाइनल हो चुका था. अनुपम खेर के बाल बचपन में ही झड़ गए थे और इसलिए उन्हें ये रोल असानी से मिल गया. मगर ऐन मौके पर अनुपम खेर से रोल छीन लिया गया. 

Advertisement

‘द कश्मीर फाइल्स’ के हर शॉट के बाद मैं और विवेक रोते थेः Anupam Kher

पहली फिल्म के लिए महेश भट्ट से गए थे भिड़

महेश भट्ट चाहते थे कि ये रोल संजीव कुमार जैसे एस्टेबलिश्ड एक्टर प्ले करें. संजीव शोले, आंधी और मौसम समेत कई सारी फिल्मों में ऐसे रोल्स प्ले भी कर चुके थे. मगर अनुपम को महेश भट्ट की ये बात समझ नहीं आई और उन्होंने महेश भट्ट को खरी-खोटी सुना दी. बाद में महेश भट्ट को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ये रोल वापस अनुपम खेर को दे दिया. फिल्म खूब चली और हर तरफ अनुपम खेर के अभिनय की तारीफ देखने को मिली. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज वे बॉलीवुड की जरूरत बन चुके हैं. अब उनके लिए स्पेशली रोल्स लिखे जाते हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, वे कई सारी इंग्लिश मूवीज में भी नजर आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement