सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' का नया गाना सामने आ गया है. इस गाने का नाम 'कोई तो आएगा' है. इसे सलमान खान के ऊपर फिल्माया गया है. गाने में सलमान खान मुजरिमों से लड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्हें शर्टलेस भी देखा जा सकता है. शर्टलेस सलमान खान, आयुष शर्मा को जबरदस्त तरीके से उठाकर पटक रहे हैं.
सलमान खान के शर्टलेस अवतार को देखने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर सल्लू भाई का ये अवतार धूम मचाने वाला है. गाने के वीडियो में सलमान खान पुलिसवाले के अवतार में हैं. वह हर तरफ जाकर गुंडों की धुलाई कर रहे हैं. ऐसा करते हुए उनका स्वैग भी देखने लायक है. 'कोई तो आएगा' गाना एक्शन से भरा हुआ है.
फैंस ने दिया रिएक्शन
इस गाने पर सलमान खान के फैन अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'कोई गाड़ी नहीं उड़ रही. कोई विलेन नहीं उड़ रहा. किसी सीन में कुछ ओवर द टॉप नहीं है. ये एकदम रॉ और रियल एक्शन है. मैं मेगास्टार सलमान खान की अंतिम देखने के लिए उत्सुक हूं.' एक और फैन ने लिखा, 'बैकग्राउंड म्यूजिक और म्यूजिक ने इस गाने को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. सलमान खान का पुलिसवाले का अवतार जबरदस्त है.'
कब आएगी 'अंतिम'?
सलमान खान की 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में आयुष शर्मा उनके साथ मुकाबला करते नजर आएंगे. सलमान खान फिल्म में पुलिसवाले बने हैं. वहीं आयुष शर्मा एक गैंगस्टर हैं. आयुष के साथ फिल्म में टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना रोमांस करेंगी. फिल्म 'अंतिम' का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है. ये फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
aajtak.in