भारत में योग को लेकर अब काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. कई सारे स्टार्स अपने आप को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेते आए हैं और उन्हें इसका फायदा भी मिला है. कोरोना काल में योग को लेकर लोगों के मन में जागरूकता और भी जागी है. सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग सिकल्स से लोगों का ध्यान खींचने वाली अंकिता लोखंडे आजकल योग कर रही हैं. इस दौरान के वीडियोज भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वे योग की कठिन क्रियाएं करती नजर आ रही हैं.
अंकिता ने किया चक्रासन
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं और खुले मैदान में अपने फिजिकल ट्रेनर की गाइडेंस में योग कर रही हैं. वे इस दौरान चक्रासन करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. बता दें कि चक्रासन देखने में जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है. अंकिता को भी चक्रआसन करने के लिए इंस्ट्रक्टर की मदद लेनी पड़ रही है.
मगर एक बात तो माननी पड़ेगी कि अंकिता की बॉडी काफी फ्लेक्सिबल है. भले ही उन्हें अपने इंस्ट्रक्टर की मदद लेनी पड़ी मगर उन्होंने चक्रासन करने का सही पोज पा लिया. वे उस पोज में स्टेबल भी रहीं. उनका ये वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आया है और वे अंकिता के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. वीडियो के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- जो आज किसी भी चीज में एक्सपर्ट है वो कभी उस चीज में बिगिनर भी रहा होगा. 🧘♀️ #yoginiforlife
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, बताया कैसे कम हुआ वजन
विक्की संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में अंकिता लोखंडे
बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तुलना में पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. वे बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. वे विक्की संग सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं साथ ही अपने इमोशन्स व्यक्त करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 14 जून को अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की पहली पूण्यतिथि पर उन्हें याद किया था.
aajtak.in