कामकाजी सोमवार को भी नहीं थाम सका 'एनिमल' की रफ्तार... जवान-गदर 2 भी पीछे, बना डाला रिकॉर्ड

पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई के बाद 'एनिमल' का असली टेस्ट मंडे को होना था. रणबीर की 'एनिमल' ने कामकाजी सोमवार के दिन ऐसी कमाई की है जो बड़ी-बड़ी फिल्में वीकेंड में नहीं कर पातीं. सोमवार को कमाई के मामले में इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
'एनिमल' में रणबीर कपूर 'एनिमल' में रणबीर कपूर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

रणबीर कपूर की 'एनिमल' थिएटर्स में लगातार भौकाल जमा रही है. फिल्म का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है और शोज लगातार भरे हुए चल रहे हैं. पहले दिन ही रिकॉर्ड ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली 'एनिमल' ने पहले वीकेंड में धमाकेदार कलेक्शन किया. पहले तीन दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर डाला, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले सिर्फ शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' ही ये कारनामा कर पाई है. 

Advertisement

वीकेंड में धुआंधार कमाई करती आ रही 'एनिमल' का असली टेस्ट सोमवार को होना था. अच्छी-अच्छी फिल्मों की कमाई पर ब्रेक लगा देने वाला सोमवार, रणबीर की फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाया. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'एनिमल'ने चौथे दिन भी थिएटर्स में भीड़ जुटानी जारी रखी और एक बार फिर से धमाकेदार कलेक्शन किया. 

खूंखार 'एनिमल' के आगे ठंडा पड़ा मंडे 
'एनिमल' का क्रेज चौथे दिन भी जबरदस्त बना रहा. पूरी तरह कामकाजी सोमवार होने के बावजूद फिल्म के शोज में भरपूर भीड़ पहुंची. जनता की इस दीवानगी का असर ये रहा कि जहां सोमवार को फिल्मों की कमाई आधे से ज्यादा गिर जाती है, वहीं 'एनिमल' की कमाई 40% ही कम हुई. 

'एनिमल ' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार को 44 करोड़ रुपये का करीब कलेक्शन किया है. यानी अब 4 दिन में रणबीर की फिल्म भारत में 245 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म ने चौथे दिन 40 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

साल की बड़ी-बड़ी फिल्मों से आगे 'एनिमल'
रणबीर की फिल्म ने सोमवार को जानदार कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस साल आई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में, 'पठान' ने मंडे को 25.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की ही 'जवान' ने पहले सोमवार को 30.5 करोड़ रुपये कमाए थे. और सनी देओल की बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर 'गदर 2' ने पहले सोमवार को 38 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. 

सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पहले सोमवार के दिन 58 करोड़ रुपये कमाए थे जो न सिर्फ इस साल के लिए, बल्कि ऑल टाइम रिकॉर्ड में भी सबसे ज्यादा है. ऑल टाइम रिकॉर्ड्स में 'टाइगर 3' के बाद अबतक 'बाहुबली 2' दूसरे नंबर पर थी जिसने पहले सोमवार को 40 करोड़ कमाए. अब 'एनिमल' का फाइनल मंडे कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा पहुंच सकता है और अब ये सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों मने दूसरे नंबर पर आ जाएगी. 

पहले 4 दिन में 'एनिमल' ने जैसी कमाई की है, उस हिसाब से पहले हफ्ते के अंत में रणबीर की फिल्म 320 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. इस साल बॉलीवुड को पठान, गदर 2 और जवान जैसी 3 फिल्में मिली हैं जिन्होंने 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि 'एनिमल' भी ये कमाल कर पाती है या नहीं.

Advertisement

मंडे कलेक्शन, छोटे से रिकॉर्ड लिस्ट के साथ. एनिमल का मंडे 40 करोड़+ गया है. जवान-पठान-गदर 2, KGF 2, सब पीछे हैं. बाहुबलि 2 भी पीछे छूट सकती है फाइनल आंकड़ों में. केवल टाइगर 3 आगे है जिसने 58 करोड़ कमाए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement