अमिताभ बच्चन की होने जा रही है सर्जरी, ब्लॉग में खुद दी जानकारी

कभी ट्विटर तो कभी ब्लॉग के जरिए एक्टर अपने फैन्स से लगातार बातचीत भी करते हैं और कई मौकों पर अपनी जिंदगी के किस्से भी शेयर करते दिख जाते हैं. लेकिन इस बार एक्टर के नए ब्लॉग ने सभी को बड़ा झटका दिया है. ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि मेडिकल कंडीशन की वजह से उनकी एक सर्जरी होने वाली है. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • अमिताभ बच्चन की होगी सर्जरी
  • मेडिकल कंडीशन की वजह से होगी सर्जरी
  • ब्लॉग के जरिए अमिताभ ने बताया

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. कभी ट्विटर तो कभी ब्लॉग के जरिए एक्टर अपने फैन्स से लगातार बातचीत भी करते हैं और कई मौकों पर अपनी जिंदगी के किस्से भी शेयर करते दिख जाते हैं. लेकिन इस बार एक्टर के नए ब्लॉग ने सभी को बड़ा झटका दिया है. ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि मेडिकल कंडीशन की वजह से उनकी एक सर्जरी होने वाली है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की होने वाली है सर्जरी

एक्टर ने शनिवार रात 10.16 मिनट (27 फरवरी) पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपने तमाम फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता.

अमिताभ का इतना लिखना ही फैन्स की दिल की धड़कनों को बढ़ाने वाला साबित हुआ. सभी को यही डर सता रहा है कि आखिर अमिताभ बच्चन को अचानक क्या हो गया है? ऐसी कौन सी मेडिकल कंडीशन आ पड़ी है कि एक्टर को सर्जरी करवानी पड़ रही है? सोशल मीडिया पर जरूर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी इस बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है.

अमिताभ की इस फोटो से बढ़ी बेचैनी

वैसे अपने ब्लॉग के अलावा अमिताभ बच्चन ने दस घंटे पहले इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने सिर्फ कई सारे प्रश्न चिन्ह बनाए थे. अब उनका इस अंदाज में लिखना भी फैन्स की बेचैनी को बढ़ा रहा है. अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है और हर कोई सिर्फ एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.

Advertisement

सभी को पूरी उम्मीद है कि महानायक दोबारा फिट हो जाएंगे. मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को अस्पताल जाना पड़ा हो या फिर उनकी कोई सर्जरी होने वाली हो. कुली फिल्म के सेट पर हुए हादसे के बाद एक्टर की कई बार सर्जरी की जा चुकी है. इतने सालों बाद भी एक्टर को वो तकलीफ आज भी परेशान कर जाती है.

कुछ समय पहले हुआ था कोरोना

वहीं, पिछले साल जब अमिताभ कोरोना की चपेट में आ गए थे, तब भी एक्टर को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. लेकिन उस कोरोना की लड़ाई को एक्टर ने जोरदार तरीके से लड़ा था और वे विजयी साबित हुए. ऐसे में सभी यही चाहते हैं कि अमिताभ एक बार फिर अपनी दृढ़शक्ति दिखाते हुए जल्द से जल्द  इस परेशानी से भी उबर जाएं और फिर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement