अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेलते दिखे क्रिकेट

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह काफी यंग नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक क्रिकेट का बल्ला है और वह बैटिंग पोजिशन लिए हुए हैं. यह तस्वीर फिल्म मिस्टर नटवरलाल के सेट की है. तस्वीर को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि ये बल्ला बच्चन की हाइट के हिसाब से काफी छोटा है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेला क्रिकेट
  • अमिताभ के पास हैं बड़ी फिल्में

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन को उनकी एक्टिंग एक साथ-साथ किस्से सुनाने के लिए भी जाना जाता है. 78 साल के अमिताभ बच्चन के पास जीवन भर के अनुभव के साथ अपने फैंस के लिए ढ़ेर सारे किस्से भी हैं. अब अमिताभ ने अपने क्रिकेट फीवर को याद करते हुए एक मजेदार तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह काफी यंग नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक क्रिकेट का बल्ला है और वह बैटिंग पोजिशन लिए हुए हैं. यह तस्वीर फिल्म मिस्टर नटवरलाल के सेट की है. तस्वीर को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि ये बल्ला बच्चन की हाइट के हिसाब से काफी छोटा है.

तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेट ऑन लोकेशन: जब शॉट तैयार हो रहा था, मिस्टर नटवरलाल की शूटिंग कश्मीर में??? सोचिए... बल्ला जरा छोटा पड़ गया.' इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने आई हार्ट इमोजी शेयर की है. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ब्लॉग, हर जगह अमिताभ अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 13 को होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

जल्द ही अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह नागराज मंजुले की 'झुंड', धर्मा प्रोडक्शन की 'ब्रह्मास्त्र', प्रभाष की फिल्म 'प्रोजेक्ट के', अजय देवगन की 'मेडे' और फिल्म 'गुड बाय' में काम कर रहे हैं. साथ ही वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'द इंटर्न' में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement