बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस संग अपनी डेली रूटीन से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं. यहां तक की एक्टर अपनी छोटी से छोटी खुशी हो या कोई फिक्र, प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से हों या पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें, सबकुछ वे अपने फैंस संग शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिर से लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने नए और बेहद क्यूट को-स्टार संग नजर आ रहे हैं. उनकी ये फोटो देख फैंस भी काफी खुश हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना किसका नहीं होता. यहां तक कि कई दशकों से फिल्मों में सक्रिय, नामी हस्तियों की भी ये ख्वाहिश होती है कि वे बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करें. मगर ये सौभाग्य सबको प्राप्त नहीं होता. अब अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक ऐसे को-स्टार के साथ फोटो शेयर कर दी है जिसके साथ काम कर के वे खुद काफी अच्छा फील कर रहे हैं और उनका खूब मन लग रहा है. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट गोल्डन रिट्राइवर डॉग संग अपनी फोटो शेयर की है.
नातिन नाव्या को भी पसंद आया बिग बी का क्यूट कोस्टार
बिग बी की इस फोटो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. ये डॉग दरअसल अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में शुरू की है. एक्टर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि- काम के वक्त मेरा कोस्टार. जब वो सेट पर होता है तो सारा वातावरण ही बदल जाता है. इसलिए वे सभी मर्द और पुरुषों के पसंदीदा होते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन की इस फोटो को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि 2 घंटे के अंदर ही अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को 4 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. अमिताभ की नातिन नाव्या नवेली नंदा ने भी पिक पर रिएक्टर किया है और हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु
दीपिका पादुकोण की फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इस बात की घोषणा की कि वे दीपिका पादुकोण स्टारर द इंटर्न का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले ये रोल ऋषि कपूर प्ले करने वाले थे. मगर उनके निधन के बाद अब इसमें अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. ये मूवी साल 2015 में हाई हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है. इसमें लीजेंड्री एक्टर रोबर्ट डी नीरो नजर आए थे. इस मूवी के अलावा बिग बी झुंड, गुडबाय, चेहरे, मैडे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
aajtak.in