'तुम्हारा मजाक उड़ाया जा सकता है लेकिन अनदेखा नहीं कर सकते, बेटे अभिषेक बच्चन के सपोर्ट में अमिताभ बच्चन

बच्चे अगर अच्छा करते हैं, तो सबसे ज्यादा उनके मां-बाप खुश होते हैं. दसवीं के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जूनियर बच्चन की जीत पर बिग बी भी बेहद खुश नजर आए. बिग बी ने ट्वीट करके अभिषेक बच्चन की जीत पर खुशी जताई है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

21 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड-टीवी के कई बड़े सितारों ने शिरकरत की. सितारों से सजी महफिल में कई स्टार्स को उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया. इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' भी शुमार है. 'दसवीं' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. ये जूनियर बच्चन की जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था. ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अभिषेक को बधाई दी.

Advertisement

जूनियर बच्चन के बिग बी का पोस्ट
बच्चे अगर अच्छा करते हैं, तो सबसे ज्यादा उनके मां-बाप खुश होते हैं. 'दसवीं' के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जूनियर बच्चन की जीत पर बिग बी भी बेहद खुश नजर आए. बच्चन साबह ने ट्वीट किया है. ट्वीट में वो अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखते हैं, 'सबसे डिजर्विंग अवॉर्ड... शाबाश भैयू... आप बेस्ट थे और हमेशा रहेंगे. आपने ईमानदारी के साथ खुद को साबित कर दिया है. आगे भी इसे जारी रखना. आपका मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन आपको इग्नोर नहीं किया जा सकता.'

इसके अलावा बिग बी ने अभिषेक के लिये एक और ट्वीट किया है. वो लिखते हैं, 'मेरी खुशी, मेरा गर्व. आखिरकार आपने साबित कर दिया है. लोगों ने आपका खूब मजाक बनाया, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीता. आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा रहेंगे.'

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन स्टार्स में जो हर रोल में खुद ढालना जानते हैं. अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक, कॉमेडी और थ्रिलर सभी तरह की फिल्में की हैं. अभिषेक जब भी पर्दे पर आए अपने रोल से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की. हालांकि, समय-समय पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता रहा है. 

वहीं जब 'दसवीं' को अवॉर्ड मिला, तो बिग बी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए. 'दसवीं' नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज है, जो कि  इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement