अमिताभ बच्चन ने ब्लैक जैकेट में शेयर की फोटो, हैंडसम लुक में आए नजर

हाल-फिलहाल वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट मेडे की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के सेट से उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब एक्टर ने खुद सेट से अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी जिस तरह से काम कर रहे हैं वो आज कि युवा पीढ़ी के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है. अमिताभ बच्चन आज युवाओं के भी रोल मॉडल हैं. इसकी वजह ये है कि वे अपने जीवन में कड़ी मेहनत और अनुशासन को खूब तवज्जो देते हैं. लॉकडाउन के बाद काम पर वापस आने वाले अमिताभ बच्चन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में से एक रहे. हाल-फिलहाल वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट मेडे की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के सेट से उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब एक्टर ने खुद सेट से अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Advertisement

अमिताभ द्वारा शेयर की गई फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे एक्टर ने एक क्लासी ब्लैक जैकेट कैरी किया हुआ है. साथ ही उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं. कैमरे के सामने पोज देते हुए अमिताभ बच्चन काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह इस तस्वीर पर खास अंदाज में कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा- नींबू पानी धूप में, चश्मा, जैकेट, शूट में. उनकी इस तस्वीर पर विक्की कौशल, मौनी रॉय, मनीष पॉल समेत कई सारे एक्टर्स ने कमेंट किया. 

 

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बिग बी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिल्म मेडे की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने किया है. इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे और ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं. ब्रह्मास्त्र फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी साथ नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement