हाथ में मिठाई लिए नजर आए अमिताभ, कहा- जिंदगी का इससे बड़ा टॉर्चर और कुछ नहीं

एक तस्वीर में जहां उनकी आंखों में इन मिठाईयों के लिए लालच दिख रहा है वहीं दूसरी तस्वीर में वे इन मिठाईयों की मिठास दर्शकों को दिखा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी सबसे बड़े टॉर्चर का भी जिक्र किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

अमिताभ बच्चन एक्ट‍िंग ही नहीं अपनी कव‍िताओं और मजाक-मस्ती के जर‍िए भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. वे आए दिन सोशल मीड‍िया पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं. अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट में वे दोनों हाथों में मिठाई लिए नजर आ रहे हैं. चेहरे से तो वे काफी खुश और एक्साइटेड दिख रहे हैं पर उनके कैप्शन में इन मिठाईयों को ना खा पाने का दुख छलक रहा है.

Advertisement

अमिताभ ने फोटो शेयर किया है जिसमें वे एक हाथ में रसगुल्ला तो दूसरे हाथ में गुलाब जामुन लिए खड़े हैं. एक तस्वीर में जहां उनकी आंखों में इन मिठाईयों के लिए लालच दिख रहा है वहीं दूसरी तस्वीर में वे इन मिठाईयों की मिठास दर्शकों को दिखा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी सबसे बड़े टॉर्चर का भी जिक्र किया है. वे लिखते हैं- ''जब मीठा खाना छोड़ दिया तब शूट पे, हाथ में पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन और कहा ऐसा एक्सप्रेशन देना कि अभी अभी खाकर बहुत स्वाद‍िष्ट लग रहा है. इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता''.  

देखें: आजतक LIVE TV

सच भी है, जब आपके सामने कोई मिठाई रख दे और आप उसे खा ना पाएं तो इससे बड़ा टॉर्चर और क्या हो सकता है. बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान वे दूसरे एडवर्ट‍िजमेंट की भी शूट‍िंग कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं अमिताभ के आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र का ऐलान काफी समय पहले किया जा चुका है लेक‍िन लॉकडाउन की वजह से इसकी शूट‍िंग पोस्टपोन कर दी गई. अब उम्मीद है फिल्म की शूट‍िंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा अमिताभ झुंड में भी काम कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement