ऐश्वर्या-अभ‍िषेक के तलाक की अफवाह के बीच अमिताभ बच्चन का पोस्ट, इशारों-इशारों में बताया सच

ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों पर अमिताभ ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने बिना नाम लिए झूठी खबर फैलाने वालों पर सवाल खड़े किए हैं. बिग बी के मुताबिक ऐसे लोगों की समझ खत्म हो चुकी है जो प्रश्न चिन्ह के जोर पर कुछ भी लिख दे रहे हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार और बेटे-बहू अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि बिग बी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका ये पोस्ट साफतौर पर चल रहे अलगाव की अफवाहों पर इशारा कर रहा है. 

अमिताभ ने लिखा कि वो अपने परिवार के बारे में बहुत कम बोलते हैं, क्योंकि वो उनकी गोपनीयता बनाए रखना पसंद करते हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि जबकि वो सिर्फ अटकलें हैं, जो कि वेरिफाइड भी नहीं हैं, वो रीडर के मन में संदेह के बीज बो सकती हैं और अफवाहों को हवा दे सकती हैं. अटकलों को खारिज करता उनका ये लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट ऐसे समय में आया है जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की अफवाहों से घिरे हुए हैं.

Advertisement

अमिताभ ने बताया प्रश्न चिन्ह (?) का असर 

अमिताभ लिखते हैं- जीवन में अलग दिखने और उसकी उपस्थिति पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है. मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहीं कुछ कहता हूं, क्योंकि वो मेरा है और उसकी प्राइवेसी मैं बना के रखता हूं. अटकलें तो अटकलें ही हैं. वो बिना वेरिफिकेशन के अफवाह और बनाए गए झूठ हैं. वेरिफिकेशन वो चाहते हैं जिन्हें अपने प्रोफेशन का बिजनेस चलाने के लिए एक सबूत की जरूरत होती है. 

''मैं उनकी अपनी पसंद के पेशे में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा. और मैं समाज की सेवा करने के उनकी कोशिशों की तारीफ करूंगा. लेकिन झूठ.. या स्पेशली चूज की गई प्रश्नचिह्न वाली जानकारी उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती है, जो इन्फॉर्मेशन देती है. लेकिन संदिग्ध जानकारी का बीज इसी तरह बोया जाता है, उसके साथ इस प्रश्नचिन्ह का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

Advertisement

बिग बी ने आगे लिखा- जो मर्जी आए वो लिखो-एक्सप्रेस करो. लेकिन जब आप उसे क्वेश्चन मार्क के साथ फॉलो करते हैं, आप सिर्फ ये नहीं बताते कि आपका लिखा वो लेख सवालिया है, बल्कि रीडर को उस एक आर्टिकल पर अपनी सोच बनाने और एक्सपैंड करने में भी मदद करती है.

बिग बी को आया गुस्सा

जो भी आप चाहते हैं, लिखें, एक्सप्रेस करें.. लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल ये कह रहे होते हैं कि लेख संदिग्ध हो सकता है.. बल्कि आप सीक्रेटली ये भी चाहते हैं कि रीडर इस पर विश्वास करे. साथ ही इसे और आगे बढ़ाए, ताकि आपके आर्टिकल को वैल्यू मिले. आपका कंटेंट खत्म हो जाता है, न केवल उस एक पल के लिए, बल्कि कई पलों के लिए.. जब रीडर इस पर रिएक्ट करते हैं, तो वो कंटेंट को आगे बढ़ाता है. रिएक्शन निगेटिव पॉजिटिव कैसा भी हो सकता है. लेकिन जो भी हो, आर्टिकल को क्रेडेबिलिटी दें. 

बिग बी ने आगे सवाल उठाते हुए कहा- बस दुनिया को झूठ या संदिग्ध झूठ से भर दो और आपका काम खत्म.. इसने कंटेंट या सिचुएशन को कैसे प्रभावित किया होगा, ये आपके हाथों से धो दिया गया है. क्या आपकी समझ, अगर आपके पास कभी था, तो उसे खत्म कर दिया गया है..?

Advertisement

इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों की खूब चर्चा है. ये तब सामने आईं जब ऐश्वर्या परिवार के बिना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं. वो अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली पहुंचीं. हाल ही में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्मदिन की पोस्ट शेयर की, जो 16 नवंबर को 13 साल हुई थीं. बर्थडे डंप में ऐश्वर्या, आराध्या और एक्ट्रेस की मां बृंदा राय नजर आईं, लेकिन बाकी परिवार नदारद दिखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement