जब पटाखे से जला Amitabh Bachchan का हाथ, मुश्किल हो गया था शूट करना

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिवाली के मौके पर एक हादसा हो गया था. पटाखे के कारण उनके हाथ में चोट आ गई थी. करीब 30 साल पहले उनके साथ यह घटना घटी थी. अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इंकलाब' के दौरान पॉकेट में हाथ डालकर गाने की शूटिंग की थी. समस्या का हल अमिताभ ने खुद ही निकाला था.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • अमिताभ बच्चन के हाथ में फट गया था पटाखा
  • एक्टर ने साझा किया था किस्सा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिवाली के मौके पर एक हादसा हो गया था. पटाखे के कारण उनके हाथ में चोट आ गई थी. करीब 30 साल पहले उनके साथ यह घटना घटी थी. अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इंकलाब' के दौरान पॉकेट में हाथ डालकर गाने की शूटिंग की थी. समस्या का हल अमिताभ ने खुद ही निकाला था. इस बारे में अमिताभ कई बार अपने ब्लॉग में बात कर चुके हैं. 

Advertisement

अमिताभ ने शेयर की थी फोटो
अमिताभ बच्चन ने लिखा था, "काम चलता रहा. हाथ पर रुमाल बांध लिया था, जिससे वह एक स्टाइल लगे. एटीट्यूड दिखाने के लिए मैंने पॉकेट में हाथ को डाल लिया था. काम करता रहा, क्योंकि यह चलते रहना चाहिए." दरअसल, अमिताभ बच्चन ने दो फिल्मों की शूटिंग इसी तरह की थी. पिछले साल एक्टर ने अपने हाथ की उंगलियों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "उंगलियां, ह्यूमन बॉडी की सबसे मुश्किल चीज, जिसे बनने में समय लगता है. इसमें लगातार मूमेंट होती रहनी चाहिए, वरना यह सुन्न हो जाती हैं. दिवाली पटाखे से मेरे हाथ में चोट लग गई थी, दो महीने लगे मुझे अंगूठे को पहली उंगली तक पहुंचाने में और अब देखिए कितना क्रिएटिव हो गया है."

इस बारे में एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी बताया था. उन्होंने एक रियलिटी शो में कहा था कि दे दे प्यार दे गाना काफी पेपी सॉन्ग है, इसके पीछे अमित जी की एक कहानी है. इस गाने के अंदर बहुत एक्टिव होना जरूरी था. अमित जी लेजेंड हैं और उनको अपनी स्थिति का किस तरह से फायदा उठाना है, अच्छे से आता है. उस वक्त उनके हाथ में एक पटाखा फट गया था और हाथ जल गया था. इसको स्टाइल बनाते हुए उन्होंने अपना हाथ जेब में रख कर और रुमाल रख कर गाना शूट कर दिया था.

Advertisement

दर्द के बावजूद KBC का शूट कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐसे छिपाते हैं फ्रैक्चर

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार किस्से फैंस को काफी पसंद आते हैं. ये किस्से उन्हें अपने पसंदीदा कलाकार के और करीब आने में मदद करते हैं. अमिताभ बच्चन ने इस लॉकडाउन के बीच कई थ्रोबैक किस्से शेयर किए हैं जिसमें फैंस खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement