अमिताभ बच्चन ने आने वाले साल की नींबू-मिर्च से उतारी नजर, लिखा ये मैसेज

इन दिनों साल 2021 को लेकर एक मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

कोरोना वायरस के चलते साल 2020 ज्यादातर लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा. करोड़ों लोगों के धंधे डूब गए, लाखों का बिजनेस घाटे में चला गया, प्रवासी मजदूरों को तालाबंदी के चलते पैदल ही कई किलोमीटरों की दूरी तय करनी पड़ी, लोगों का रोजगार छिन गया और सभी अपने घरों में कैद रहने को मजबूर रहे. अब नए साल की शुरुआत होने को और आने वाला साल वैक्सीन के साथ-साथ ढेरों उम्मीदें भी लेकर आने जा रहा है. ऐसे में कोई नहीं चाहता कि आने वाला साल भी 2020 की तरह ही साबित हो.

Advertisement

इन दिनों साल 2021 को लेकर एक मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है साल 2021. इसके ठीक नीचे नींबू और मिर्ची लटकते हुए दिखाया गया है ताकि साल 2021 को किसी की नजर ना लगे. अमिताभ ने ये मीम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कृपा कृपा कृपा."

मालूम हो कि साल 2020 में तमाम बॉलीवुड सितारे भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इनमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे. अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को सांस लेने में तकलीफ थी जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. यहां उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद काफी वक्त तक उनका यहीं पर इलाज चलता रहा.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं. शो का ये आखिरी हफ्ता है जिसमें छोटे बच्चों को गेम खेलकर बड़ी धनराशि जीतने का मौका दिया जा रहा है. इसके अलावा अमिताभ के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो रिलीज होनी हैं. इनमें से कई को इसी साल रिलीज होना था लेकिन कोविड के चलते एक तरफ शूटिंग रुक गई और दूसरी तरफ सिनेमाघरों में ताला लग गया. अब ये फिल्में साल 2021 में रिलीज होंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement