अपने प्रोजेक्ट के चलते सोशल मीडिया से दूर हो रहे अमित साध, फैंस के लिए किया पोस्ट

अमित साध ने अपने फैंस के लिए लिखा- चूंकि मैं आप लोगों को बहुत प्यार करता हूं इसलिए मुझे लगा कि ये कहना जरूरी है कि मैं आपको बताऊं कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ दिनों/हफ्तों के लिए काफी कम एक्टिव होने जा रहा हूं.

Advertisement
अमित साध अमित साध

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमित साध अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पटियाला पहुंच चुके हैं और वे अपने इस प्रोजेक्ट में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं. यही कारण है कि उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए अलग होने का ऐलान किया है और इस बारे में फैंस के लिए एक पोस्ट भी लिखा है.  

उन्होंने लिखा- चूंकि मैं आप लोगों को बहुत प्यार करता हूं इसलिए मुझे लगा कि ये कहना जरूरी है कि मैं आपको बताऊं कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ दिनों/हफ्तों के लिए काफी कम एक्टिव होने जा रहा हूं. आपको मालूम होगा कि मैं अपने प्रोजेक्ट जिद के लिए तैयारी कर रहा हूं और इसके लिए मैं पटियाला पहुंच चुका हूं और जल्द ही मैं इस शूटिंग शुरू करुंगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे अपने काम को पूरी अटेंशन देना चाहते हैं. मैं आपके साथ एक शानदार बॉन्ड शेयर करता हूं और आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. लेकिन इस प्वाइंट पर मेरे काम और मेरे रोल को मेरी पूरी अटेंशन चाहिए और जब भी मेरी जिंदगी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण चीज होगी, मैं उसे आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा. तब तक के लिए, आप सभी को बहुत सारा प्यार और आप अपनी जिंदगी में जो भी कर रहे हैं, उसे लेकर मेरी तरफ से शुभकामनाएं. हमेशा आगे बढ़ते रहिए. 

पिछले कुछ समय से कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं अमित 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमित साध अभिषेक बच्चन के साथ वेबसीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. अमित इस सीरीज के पहले सीन का भी हिस्सा थे जिसमें आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ब्रीद 2 के सहारे अभिषेक बच्चन ने अपने वेबसीरीज करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा अमित साध फिल्म शंकुतला देवी में भी नजर आए थे. इस फिल्म में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और अमित साध के अपोजिट सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं. ये फिल्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा वे तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में विद्युत जामवाल और विजय वर्मा के साथ भी दिखे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement