वैक्सीन की हो रही कमी तो सोनू सूद को दे दो लगाने का जिम्मा, कुब्रा सैत का ट्वीट वायरल

कई जगहों पर लोगों को वैक्सीन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सैक्रेड गेम्स फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने कहा है कि लोगों को वैक्सीन लगाने का काम सोनू सूद पर छोड़ दिया जाना चाहिए.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कई जगहों पर लोगों को वैक्सीन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सैक्रेड गेम्स फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने कहा है कि लोगों को वैक्सीन लगाने का काम सोनू सूद पर छोड़ दिया जाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन में बेहिसाब मजबूर लोगों की मदद की थी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक वापस पहुंचने में मदद की और आज भी वह किसी न किसी तरह से लोगों की हेल्प करते रहते हैं. कुब्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, "देश को वैक्सीन लगाने का काम सोनू सूद पर छोड़ देना चाहिए. चीयर्स."

बता दें कि सरकार द्वारा देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किए जाने के बाद जहां करोड़ों मजदूरों को अपने घरों के लिए पैदल ही रवाना होना पड़ा वहीं ज्यादातर सरकारों और नेताओं की ओर से इस तबके के लिए कोई कदम नहीं बढ़ाया गया. ऐसे में सोनू सूद उम्मीद की किरण बनकर लोगों के सामने आए थे. सोनू के इस नेकदिल काम की वजह से ही उन्हें 'मसीहा' टाइटल उनके फैन्स ने दिया था.

Advertisement

वायरल हुआ कुब्रा सैत का ट्वीट

बात करें कुब्रा सैत के ट्वीट की तो उनका ट्वीट उस वक्त आया है जब कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. मनोरंजन जगत में अब तक कई सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबरें आ चुकी हैं. तमाम सितारे तो ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना हुआ है. बता दें कि मुंबई समेत कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर डोज की कमी के चलते शुक्रवार को वैक्सीन नहीं लग सकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement