अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई हिस्सों में वेब सीरीज से जुड़े मेकर्स, डारेक्टर और राइट पर केस हो चुका है. अब महाराष्ट्र के मुंबई में भी एक एफआईआर हो गई है. मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153 (A) 295 (A) 505 के तहत तांडव वेब सीरीज को लेकर FIR दर्ज हुई है. निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
देश के इन हिस्सों में भी दर्ज हुआ है केस
तांडव पर सबसे ज्यादा केस यूपी में दर्ज हुआ है. ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में तांडव के मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों पर केस हुआ है. इसके अलावा इस विवाद में गोरखपुर, जबलपुर और दिल्ली में भी केस दर्ज हो चुके हैं. बीजेपी नेता राम कदम और उनके समर्थकों ने मुंबई के BKC पुलिस स्टेशन में 18 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
ग्रेटर नोएडा में एफआईआर दर्ज
ग्रेटर नोएडा के Rabupura पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153A, 295, 505 और आईटी एक्टर के तहत केस दर्ज हुआ है.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी दर्ज हुई एफआईआर
हिंदू सेवा परिषद की एक शिकायत के आधार पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायत में वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग थी और आरोप था कि शो ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में शिकायत
हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता ने पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली में तांडव के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ये शिकायत एडवोकेट शशि रंजन कुमार सिंह ने फाइल की गई थी. शिकायत में अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया ओरिजिनल की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और सैफ अली खान के नाम शामिल हैं. शिकायत 19 जनवरी को दर्ज की गई थी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी.
कैट ने लिखा प्रकाश जावड़ेकर को पत्र
कैट (द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने 19 जनवरी को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा. इसमें अमेज़न प्राइम वीडियो पर तांडव की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कहा गया. पत्र में अमेजन और ओटीटी प्लेटफार्म को रेगुलेट करने के ब्रॉडकास्ट पॉलिसी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई थी. पत्र में, कैट ने ओटीटी प्लेटफार्म के लिए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की तरह एक बोर्ड की भी मांग की, ताकि रिलीज होने से पहले हर कंटेंट की समीक्षा की जाए.
मुंबई गई यूपी पुलिस
तांडव को लेकर कई केस दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची है. कहा जा रहा है कि यहां वेब सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ हो सकती है.
इन सभी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. अब जिन धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है, ऐसे में गिरफ्तारी भी संभव बताई जा रही है.
क्यों हो रहा है विवाद
तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है. सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टैज से बयानबाजी कर रहे हैं.
माफी के बाद भी विवाद जारी
वेब सीरीज के खिलाफ लगातार विवाद होता देख 18 जनवरी को तांडव के डायरेक्टर की ओर से एक माफीनाम पोस्ट किया गया था. कहा गया कि मेकर्स वेब सीरीज में विवादित हिस्से को हटाने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं. हालांकि, मेकर्स की तरफ से मांगी जरूर मांगी गई है, लेकिन मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.
aajtak.in