Pushpa movie OTT Release date: 300 करोड़ कमाने वाली पुष्पा अब OTT पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

पुष्पाः द राइज के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम को बेच दिए गए हैं. फिल्म 7 जनवरी 2022 को ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी.

Advertisement
Pushpa movie OTT Release date: Box Office पर कमाई के बाद OTT पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा की एंंट्री, किसने खरीदे राइट्स?   Pushpa movie OTT Release date: Box Office पर कमाई के बाद OTT पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा की एंंट्री, किसने खरीदे राइट्स?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • 7 जनवरी को होगी रिलीज
  • अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी पुष्पा
  • बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई जारी

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा आए दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजीनेस देखने को मिल रही है. अब फिल्म के दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी है, फिल्म जल्द ही ओटटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है. निर्देशकों के अनुसार "पुष्पा: द राइज" के हिंदी वर्जन ने अब तक 300 करोड़ से भी उपर तक की कमाई कर ली है. फिल्म ने रणवीर सिंह की 83 को भी पीछे छोड़ दिया है, और अब ओटीटी पर भी टॉप लिस्ट में आने के लिए तैयार है.

Advertisement

अब ओटटी पर रिलीज होगा पुष्पा

फिल्म थिएटर पर 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी, और आज 19वें दिन भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नही ले रही है. अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. इस फिल्म को मलयालम, हिंदी, कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है. हिंदी वजर्न में भी फिल्म अच्छी कमाई कर जल्द 75 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. और अब यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द रिलीज कर दी जाएगी.

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार Pushpa स्टार Rashmika Mandanna, आलीशान बंगले-महंगी गाड़ियों की हैं मालकिन

तानों एक्टर्स ने साथ में किया पहली बार काम

फिल्म में एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु की एंट्री ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि साउथ के तीनों फेमस एक्टर्स अललू अर्जुन, राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु एक साथ एक ही फिल्म में नजर आए हैं.

Advertisement

Bharti Singh pregnancy: नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं भारती सिंह, बताया कैसा है रुटीन, C-Section होने से लग रहा डर

ओटीटी रिलीज की तारीख 7 जनवरी

पुष्पा द राइज के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम को बेच दिए गए हैं. फिल्म 7 जनवरी 2022 को ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement