Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: आलिया के वेलकम को रेडी हैं Neetu Kapoor, इशारों में कही ये बात

ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर काम करके खुद को बिजी रख रही हैं. इसलिये उन्होंने डांस दीवाने जूनियर्स की जज बनकर एक नई जिम्मेदारी ली है. डांस दीवाने की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतू कपूर ने ये मान ही लिया कि वो आलिया को बहू बना कर अपने घर ला रही हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • एक होगा भट्ट परिवार और कपूर खानदान
  • नीतू कपूर बनने जा रही हैं आलिया की सास

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: भट्ट परिवार और कपूर खानदान का मिलन होने जा रहा है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबर ने सिर्फ दो परिवारों को ही नहीं, बल्कि इनके फैंस का दिल भी खुशी से गदगद कर दिया है. इस वक्त हर कोई बस उस पल का इंतजार कर रहा है, जब ऑफिशियली आलिया-रणबीर की दुल्हनियां बन जायेंगीं. 

Advertisement

आलिया बनने वाली हैं नीतू कपूर की बहू
आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ये कंफर्म कर चुके हैं कि रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. पर अब तक नीतू कपूर ने खुलकर इस बात का इकरार नहीं किया है. खुलकर ना सही, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि आलिया भट्ट उनके घर की बहू बनने वाली हैं. कैसे, वो भी बता देते हैं. 

लेडीज संगीत से लेकर विदाई तक, शादी के लिए परफेक्ट हैं Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के ये गाने

ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर काम करके खुद को बिजी रख रही हैं. इसलिये उन्होंने डांस दीवाने जूनियर्स की जज बनकर एक नई जिम्मेदारी ली है. डांस दीवाने की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतू कपूर ने ये मान ही लिया कि वो आलिया को बहू बना कर अपने घर ला रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद आज तक की तरफ से उन्हें कपूर खानदान में नये सदस्य को लाने की बेस्ट विशेज दी गई. 

Advertisement

शर्माजी नमकीन की तरह जिंदगी की सेकेंड इनिंग की शुरूआत कर रही हूं: नीतू कपूर 

वहीं बेस्ट विशेज के जवाब में एक्ट्रेस ने थैंक्यू कहा. नीतू कपूर ने इन दो शब्दों से साफ कर दिया है कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी उनकी जिम्मेदारी बढ़ने जा रही है. वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि नीतू कपूर और आलिया भट्ट आगे चलकर एक अच्छा रिश्ता शेयर करने वाली हैं. नीतू कपूर को कई बार आलिया और रणबीर के साथ हैंगआउट करते देखा गया है. 

सोचिये जब शादी से पहले सास-बहू की जोड़ी इतनी मस्ती करती है, तो शादी के बाद क्या ही कमाल होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement