Ranbir Kapoor को देखते ही 'बेबी' चिल्लाकर दौड़ीं Alia Bhatt, फिर एयरपोर्ट पर हुआ ये...

प्रेग्रेंट आलिया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगीं वहां खड़े पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एयरपोर्ट पर हर कोई आलिया को मां बनने की बधाई देने लगा. इतने ही एक पैपराजी ने कहा कि बच्चे होने वाले पापा आये हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

हॉलीवुड फिल्म Heart of Stone की शूटिंग पूरी करके आलिया भट्ट यूरोप से इंडिया वापस आ गई हैं. मुंबई लौटते ही आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर एक बड़ा सरप्राइज मिला. ये सरप्राइज उन्हें किसी और से नहीं, बल्कि उनके हसबैंड रणबीर कपूर से मिला है. अब सरप्राइज रणबीर से मिला था, तो जाहिर सी बात है कि आलिया का रिएक्शन भी नोटिस करने वाला होगा. बस फिर क्या था हो गया आलिया का वीडियो वायरल. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर आलिया को मिला तोहफा
प्रेग्रेंट आलिया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगीं वहां खड़े पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एयरपोर्ट पर हर कोई आलिया को मां बनने की बधाई देने लगा. इतने ही एक पैपराजी ने कहा कि बच्चे होने वाले पापा आये हैं. आलिया कहती Hein... इसके बाद फिर पैपराजी ने कहा कि RK आये हैं लेने RK. आलिया अपनी चलने की स्पीड बढ़ाती हैं और रणबीर को देखते ही जोर से चिल्लाती हैं रणबीर. 

ये देखें वीडियो-

कार में बैठती ही आलिया रणबीर के गले लग जाती हैं. वीडियो में आलिया का रिएक्शन देख कर पता चल रहा है कि उन्होंने इतने दिनों में रणबीर को काफी मिस किया. वहीं रणबीर भी आलिया के बिना रहे नहीं पा रहे थे. इसलिये वो आलिया को लेने एयरपोर्ट पहुंच गये. वैसे रणबीर कपूर का ऐसा जायज भी था, क्योंकि अब तो आलिया को खास केयर की जरूरत है ना. 

Advertisement

आलिया और रणबीर का ये खूबसूरत सा वीडियो हर ओर वायरल हो रहा है. आलिया-रणबीर के कुछ फैंस पैपराजी पर गुस्सा भी हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि आलिया प्रेग्रेंट हैं और ऐसे में उनके सामने इतनी तेज से चिल्लाना नहीं चाहिये. खैर, बड़े-बड़े शहरों में ऐसी बातें हो रहती हैं.

वहीं अगर कपल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया और रणबीर ब्रह्मास्त्र के जरिये पर्दे पर पहली बार साथ दिखने वाले हैं. जिसके लिये इनके चाहने वाला काफी एक्साइटेड हैं. वहीं 22 जुलाई को रणबीर कपूर की शमशेरा भी रिलीज को तैयार है, जिसमें वो संजय दत्त के साथ काम करके काफी खुश हैं. 

वैसे आपको रणबीर का आलिया को सरप्राइज देना कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement