दूसरी मोहब्बत के साथ अली फजल ने शेयर की तस्वीर, हो रही वायरल- देखें पोस्ट

अली फजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी दूसरी मोहब्बत को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें वो और कोई नहीं बल्कि एक घोड़ा है. जी हां यह पढ़कर आपको काफी शॉकिंग लगेगा लेकिन उनकी दूसरी मोहब्बत एक जानवर है.

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

एक्टर अली फजल अपनी पोस्ट के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. अली अपनी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा संग भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों इंडस्ट्री के काफी क्यूट कपल हैं. ऋचा भी अली संग काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. वे दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. दोनों का बॉन्ड भी फैंस को बेहद पसंद आता है. अब अली ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे अपनी दूसरी मोहब्बत के साथ नजर आ रहे हैं और ये दूसरी मोहब्बत का टैग खुद अली ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में दिया है. 

Advertisement

अली ने शेयर की दूसरी मोहब्बत संग तस्वीर 
सोमवार को अली फजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी दूसरी मोहब्बत को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें वो और कोई नहीं बल्कि एक घोड़ा है. जी हां यह पढ़कर आपको काफी शॉकिंग लगेगा लेकिन उनकी दूसरी मोहब्बत एक जानवर है. उनका यह पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

इससे पहले भी अली अपने सोशल मीडिया पर घोड़े के साथ एक वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें वे घोड़े पर सवारी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "हमने आज सुबह साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताया, मिस्टर थोड़ा कैमरे से शरमाते हैं" 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

ऋचा चड्ढा-अली फजल
बता दें कि ऋचा और अली काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अप्रैल 2020 में वो शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उनकी शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. अब आगे शादी की डेट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कपल पिछले साल नवंबर में मुंबई के सी-फेसिंग फ्लैट में शिफ्ट हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement