तलाकशुदा विनोद खन्ना से कैसे हुआ था प्यार, दूसरी पत्नी ने बताई लवस्टोरी, मुश्किल से हुई थी शादी

विनोद खन्ना ने 1970 के दशक में अपनी स्टारडम छोड़कर ओशो आश्रम में समय बिताया. बाद में उन्होंने कविता खन्ना से शादी की. कविता के परिवार को यह रिश्ता शुरू में पसंद नहीं था. एक इंटरव्यू में कविता ने विनोद खन्ना संग रिश्ते पर अनसुनी बातें शेयर की हैं.

Advertisement
 विनोद खन्ना पर बोलीं कविता खन्ना PHOTO: ITG) विनोद खन्ना पर बोलीं कविता खन्ना PHOTO: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

विनोद खन्ना ने 1970 के दशक के अंत में अपनी स्टारडम छोड़ दी थी और औरिगन चले गए थे, जहां वो ओशो के आश्रम में रहने लगे. सालों बाद वो एक बदले हुए इंसान के रूप में लौटे और नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया. उसी दौरान उनकी मुलाकात कविता से हुई. दोनों को प्यार हो गया और शादी कर ली. एक नए इंटरव्यू में कविता ने बताया कि शुरुआत में उनके परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं आया था. उन्होंने कहा कि उनकी शादी "सभी कमियों के साथ परफेक्ट मैरिज" थी.
 
शादी के खिलाफ था परिवार 
लवलीना टंडन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कविता ने शेयर किया कि उनका परिवार शादी को सपोर्ट करता था. पर वो डेटिंग का आइडिया सुनकर हैरान थे. विनोद खन्ना लाखों लड़कियों का दिल तोड़ने वाले हीरो थे. डिवोर्स के बाद उनकी कई गर्लफ्रेंड्स भी थीं. कविता की फैमिली को डर था कि कहीं एक्टर के लिए ये सब बस एक टाइमपास ना हो.

Advertisement

कविता ने बताया कि फैमिली को लगता था कि विनोद उन्हें छोड़ देंगे. वो कहती हैं कि पहली मुलाकात के बाद विनोद दिन में 5 बार फोन करते. मिलने पर अड़े रहते, तब जाकर मैंने उन्हें हां कहा. हमारा रिश्ता सात महीने चला और फिर दोनों ने शादी करके आगे बढ़ने का फैसला किया. 

इनसिक्योर थीं कविता?
विनोद खन्ना अपने जमाने के टॉप स्टार थे, उन्हें हमेशा लड़कियों का खूब प्यार मिलता था. कविता से पूछा गया कि क्या वो कभी इनसिक्योर फील करती थीं? उन्होंने कहा कि वो उनके प्यार और कमिटमेंट को लेकर कांफिडेंट थीं. वो कहती हैं मुझे पता था वो मुझसे प्यार करते हैं, मेरे साथ कमिटेड हैं. मेरी शादी में बहुत चैलेंज थे. लेकिन मैंने कभी उन पर शक नहीं किया. एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब मैं अपने हसबैंड के बिना रहना चाहती. लेकिन क्या ये गुलाबों की तरह आसान था? बिल्कुल नहीं

Advertisement

विनोद खन्ना की पहली शादी गीतांजलि से हुई थी. पहली शादी से उनके दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना हैं. कविता ने कहा कि अक्षय और राहुल मेरे बच्चे हैं, क्योंकि वो विनोद के बच्चे हैं. लेकिन मैंने कभी दोनों की 'मां' बनने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उनके पास बेस्ट मां थी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement