स्कूलों में दिखाई जानी चाहिए OMG 2, अक्षय कुमार बोले- ये पहली एडल्ट फिल्म जो टीनएजर्स को...

OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. हाल ही में अक्षय से इसपर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह फिल्म सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय यह कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
OMG 2 OMG 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फिल्म सेक्स एजुकेशन को हाइलाइट करती है. कोर्टरूम ड्रामा, डायलॉग्स, कॉमेडी, सबकुछ इसका बहुत बढ़िया नजर आ रहा है. रिलीज ने दो दिनों में 25 करोड़ की कमाई कर डाली है. पिछली कई फिल्में तो अक्षय की फ्लॉप रहीं, पर इससे उन्हें काफी उम्मीदें दिख रही हैं. 

Advertisement

अक्षय ने यूं किया रिएक्ट
गौरतलब है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. हाल ही में अक्षय से इसपर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह फिल्म सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय यह कहते नजर आ रहे हैं. 

अक्षय ने कहा- कमाल की बात बताऊं, पहली एडल्ट फिल्म है जो टीनएजर्स के लिए बनी है. असल में यह सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए. बता दें कि एक थिएटर में जब फिल्म खत्म हो गई तो ऑडियन्स से मिलने और इंट्रैक्ट करने के लिए अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी पहुंचे. एक्टर ने इनडायरेक्टली CBFC की ओर इसे A सर्टिफिकेट देने को लेकर नाराजगी जाहिर की. 

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाया है. पंकज त्रिपाठी की मदद करने के लिए अक्षय फिल्म में आते-जाते रहते हैं. पंकज, फिल्म में सेक्स एजुकेशन पर कोर्ट में लड़ते नजर आते हैं. फिल्म में एक सीन तो ऐसा होता है जहां अक्षय कुमार 'ओ घर आजा परदेसी, कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी' गाते नजर आते हैं. 'गदर 2' और OMG 2, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं. 

फिल्म ने कितनी की कमाई?
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, OMG 2 ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ की कमाई की. अगर टोटल कलेक्शन पर एक नजर डालें तो यह फिल्म अबतक 25.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है. दर्शकों से इस फिल्म को लेकर केवल पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहे हैं. फिल्म एक अच्छा मैसेज देती नजर आती है. अब क्योंकि लॉन्ग वीकेंड है, तो ऐसे में OMG 2 और 'गदर 2' दोनों की बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर अच्छी उम्मीद जताई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement