बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक, अक्षय कुमार इन दिनों काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. कोविड 19 महामारी के बाद से उनकी फिल्मों का हाल काफी खराब चल रहा है. बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस का गणित बताता है कि अक्षय की फिल्मों का चलना थिएटर्स के लिए कितना जरूरी है.
महामारी के समय थिएटर्स के थिएटर्स बंद होने से पहले वाले साल 2019 में ही अक्षय बॉलीवुड के लिए सबसे बड़े स्टार बने थे. उनकी फिल्मों ने 2019 में, 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन जुटाकर दिया था. ये एक साल में किसी भी एक्टर की फिल्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन था. 2015 से ही, जिन बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों ने सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन किया, उनमें अक्षय का नाम हमेशा टॉप 2 में रहा.
बॉलीवुड की खान तिकड़ी हो या ऋतिक हों, इनकी एक-दो फिल्में साल में आती हैं और बड़ी कमाई करती हैं. लेकिन अक्षय कुमार साल में 3-4 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर बराबर डटे रहने वाले एक्टर हैं. उनकी अलग-अलग फिल्में मिलकर थिएटर्स को साल भर में भरपूर दर्शक देती आ रही हैं. मगर लॉकडाउन के बाद से अक्षय की फिल्मों का न चलना, फिल्म बिजनेस के लिए भी नुकसानदायक है. अक्षय की लेटेस्ट रिलीज 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड बिता चुकी है और इसकी रिपोर्ट अक्षय फैन्स के लिए अच्छी नहीं है.
'मिशन रानीगंज' का पहला वीकेंड
'मिशन रानीगंज' ने शुक्रवार को 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये पिछले एक दशक में अक्षय की फिल्मों की सबसे छोटी ओपनिंग में से एक थी. शनिवार-रविवार मिलाकर 'मिशन रानीगंज' ने पहले 3 दिन में 12.60 करोड़ रुपये कमाए. एक बार के लिए इसपर यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये अक्षय की फिल्म का वीकेंड कलेक्शन है.
लॉकडाउन से पिछले वाले साल, 2019 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हुई थीं. इन फिल्मों में सबसे छोटी ओपनिंग 'हाउसफुल 4' को मिली थी, जिसने पहले दिन 16 करोड़ से थोड़ी ज्यादा कमाई की थी. यानी 'मिशन रानीगंज' के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन से करीब 4 करोड़ रुपये ज्यादा!
लॉकडाउन के बाद सिर्फ 2 हिट
अक्षय बॉलीवुड के पहले बड़े स्टार हैं जिनकी फिल्म से लॉकडाउन के बाद खुले थिएटर्स में जनता आनी शुरू हुई थी. उनकी इस फिल्म 'बेल बॉटम' (2021) का बिजनेस भले फ्लॉप में गिनी जाती हो, लेकिन उस तरह के हाल में फिल्म रिलीज करने की हिम्मत दिखाना ही बड़ी बात थी.
कोविड19 के बाद से शायद ही किसी एक्टर की इतनी फिल्में आई होंगी, जितनी अक्षय की. उनकी 12 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इसमें से 3- लक्ष्मी, अतरंगी रे और कठपुतली, ओटीटी रिलीज थीं. इन तीनों में 'कठपुतली' को कुछ ठीक-ठाक रिव्यू मिले भी, लेकिन बाकी दोनों फिल्मों को जनता ने कुछ खास पसंद भी नहीं किया. अक्षय की जो 9 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं, उनमें से सिर्फ 2 ही हिट हुईं- सूर्यवंशी और OMG 2. हालांकि, टेक्निकली OMG 2 में अक्षय का किरदार एक लंबे कैमियो जैसा ही है.
अक्षय की जो 9 फिल्में फ्लॉप हुईं, वो सभी जब अनाउंस हुईं तो जनता में इन्हें देखने की बहुत एक्साइटमेंट थी. पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुईं अक्षय की चार फिल्मों में से सिर्फ 'राम सेतु' ही थोड़ी-बहुत कमाई कर पाई. जबकि इस साल आई 'सेल्फी' तो बुरी तरह फ्लॉप रही. 'OMG 2' से ये लगा कि शायद अक्षय की गाडी पटरी पर आ जाएगी लेकिन 'मिशन रानीगंज' ने ये उम्मीद भी तोड़ दी है.
जिस कंसिस्टेंसी से अक्षय की फिल्में थिएटर्स पहुंचती हैं और साल भर उनकी किसी न किसी फिल्म का शूट चलता रहता है. उससे समझा जा सकता है कि इस 'खिलाड़ी' की इंडस्ट्री में जगह कितनी बड़ी है. बड़े बजट में बनी फिल्में अपनी हाइप के दम पर थिएटर्स में माहौल लूट ही लेती हैं. छोटे बजट की, दमदार कहानी वाली फिल्मों को दर्शकों की तारीफ़ संभाल लेती है.
इनके बीच में मीडियम बजट वाली फिल्मों का एक पूरा सेगमेंट है जिससे फिल्म बिजनेस साल भर कंसिस्टेंट बना रहता है. अक्षय और अजय देवगन सालों से इस सेगमेंट के पक्के वाले स्टार हैं. इसलिए अक्षय का चलना, सिनेमा के लिए बहुत जरूरी हो जाता है. 2022 के बाद अक्षय के लिए ये साल भी, अक्षय के लिए कुछ खास नहीं कर पाया. इस साल की उनकी सारी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
अब अक्षय 2024 में दो बड़ी एक्शन फिल्मों 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'स्काई फोर्स' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक भी एक एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है. हिंदी सिनेमा के फैन्स तो अपने खिलाड़ी की दमदार वापसी का इंतजार करेंगे ही. देखते हैं, अब अक्षय अपनी नई फिल्मों से कोई कमाल कर पाते हैं या नहीं.
सुबोध मिश्रा