अक्षय कुमार के पास फिल्मों का भंडार है. अक्षय एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं और उनके लुक्स भी फैंस शेयर कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' के लुक को शेयर कर दिया है. अक्षय इस फिल्म में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. अक्षय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने शेयर किया लुक
अपने लुक को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, 'कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..' #OMG2 के लिए आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. यह एक जरूरी सोशल मैसेज देने की हमारी नम्र और ईमानदार कोशिश है. आदियोगी की ऊर्जा हमारी इस यात्रा में हमारा साथ दे. हर हर महादेव.'
Akshay Kumar की फिल्म के लिए एक बार फिर राम अवतार धारण करेंगे Arun Govil
उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार
'OMG 2' के लिए अक्षय कुमार उज्जैन गए हुए हैं. 23 अक्टूबर को अक्षय अपनी टीम के साथ उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगा. अक्षय कुमार की इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग महाकाल मंदिर में होगी.
बताया जा रहा है कि उज्जैन में 'OMG 2' की शूटिंग का करीब 2 हफ्ते का शेड्यूल है. इस दौरान उज्जैन की अलग-अलग ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाली जगहों पर फिल्म के अलग-अलग सीन फिल्माए जाएंगे. महाकाल मंदिर के अलावा उज्जैन के अन्य मंदिरों और राम घाट पर भी फिल्म की शूटिंग होगी. अक्षय संग पंकज त्रिपाठी भी उज्जैन पहुंचे हैं.
अरुण गोविल बनेंगे राम
फिल्म 'OMG 2' को डायरेक्टर अमित राय बना रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी होंगे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'रामायण' फेम एक्टर अरुण गोविल इस फिल्म राम अवतार में नजर आने वाले हैं. खबर थी कि अक्षय कुमार खुद अरुण को इस फिल्म में राम के रोल में देखना चाहते थे और गोविल ने उनका ऑफर मान लिया.
Gorkha: वॉर हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक आउट
बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं अक्षय
अक्षय की ये फिल्म साल 2012 में आई 'OMG: Oh My God!' का सीक्वल है. उस फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. उनेक साथ परेश रावल थे, जिन्होंने एक नास्तिक व्यक्ति का रोल अदा किया था. फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी. अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह राम सेतु, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, अतरंगी रे, गोरखा, सूर्यवंशी और मिशन सिंडरेला में काम कर रहे हैं.
aajtak.in