अक्षय ने यूट्यूबर को भेजा 500 करोड़ का मानहानि का नोटिस, सुशांत केस में घसीटा था नाम

राशिद ने कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में घसीटा था. राशिद के वायरल हो रहे वीडियो में उसने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

पिया हिंगोरानी

  • मुंबई,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बिहार के यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर 500 करोड़ का मानहानि का केस किया है. राशिद ने कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में घसीटा था. राशिद के वायरल हो रहे वीडियो में उसने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.

Advertisement

इतना ही नहीं राशिद ने अपने वीडियो में बताया है कि अक्षय ने सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ सीक्रेट मीटिंग्स ऑर्गनाइज की थीं. जहां तक इस मामले में अक्षय कुमार के बयान की बात है तो उन्होंने इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और ना ही उन्होंने कोई कोट दिया है.

मालूम हो कि इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव कथित तौर पर मुंबई स्थित उनके फ्लैट पर पंखे से लटकता पाया गया था. उसके बाद से सुशांत की मौत की वजह को लेकर कई तरह की थ्योरीज सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं और तमाम लोगों ने तमाम तरह के वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहे. फिल्म में अक्षय ने एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया था जिस पर लक्ष्मी नाम की ट्रांसजेंडर का भूत आ जाता है. फिल्म इसके टाइटल और पटकथा को लेकर काफी विवादों में रही थी जिसके बाद फिल्म का नाम बदला गया था.+

Advertisement

आजतक LIVE TV

आने वाले वक्त में अक्षय की कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में लगी हुई हैं. सूर्यवंशी का जहां ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म रिलीज के लिए अटकी हुई है वहीं आने वाले वक्त में अक्षय अतरंगी रे, बेल बॉटम, और पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म रामसेतु का भी ऐलान  कर दिया गया है जिसके पोस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement