8 लुक किए रिजेक्ट, तब जाकर अक्षय कुमार बने 'Bachchhan Paandey', जिसे देख उड़े सबके होश

मेकर्स ने फिल्म से बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार के तीन पोस्टर्स जारी किए हैं. एक्टर के डेडली लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया है. एक्टर को ढेर सारा प्यार भी मिला है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर शानदार है.

Advertisement
बच्चन पांडे बच्चन पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 18 मार्च को रिलीज हो रही 'बच्चन पांडे'
  • अक्षय का लुक वायरल
  • मेकर्स ने रिलीज किए तीन पोस्टर्स

फिल्म 'बच्चन पांडे' के मेकर्स ने अक्षय कुमार के लुक को आउट किया था, जिसके बारे में फैन्स के बीच काफी चर्चा हुई थी. चेहरे पर निशान, दाढ़ी और मूंछें, नकली आंख, ब्लैक शर्ट और ब्लू जीन्स में अक्षय कुमार काफी खतरनाक नजर आए. इसके साथ अक्षय ने हेवी गोल्ड चेन पहनी हुई है, जिसपर सभी का ध्यान गया. अक्षय अपने लुक के साथ कुछ अलग और अनोखा करना चाहते थे, ऐसे में एक्टर ने 8 लुक्स को रिजेक्ट करने के बाद अपना यह दमदार लुक फाइनल किया. मेकर्स को भी यह आठ लुक पसंद नहीं आए थे. 

Advertisement

रिजेक्ट किए आठ लुक
सूत्र ने कोईमोई को बताया कि बच्चन पांडे के लिए अक्षय कुमार और साजिद कुछ अलग करना चाहते थे. लुक भी कुछ ऐसा देख रहे थे जो अभी तक की फिल्मों में आजतक ट्राय न किया गया हो. अपनी क्रिएटिव टीम के साथ दोनों बैठे थे और लुक को लेकर बातचीत की थी. एक इमैजिनेटिव लुक को रियलिटी में कैसे लेकर आना है, इसपर काफी दिनों तक चर्चा की थी. बच्चन पांडे के लिए टीम एक सही और एप्ट लुक खोज रही थी. आठ लुक्स को बनाकर ट्राय किया, इसके बाद जाकर एक लुक फाइनल हुआ. 

मेकर्स ने फिल्म से बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार के तीन पोस्टर्स जारी किए हैं. एक्टर के डेडली लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया है. एक्टर को ढेर सारा प्यार भी मिला है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर शानदार है. हाल ही में इसका गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यू सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

ड्वेन ब्रावो-डेविड वॉर्नर का अक्षय कुमार को ‘चैलेंज’, बच्चन पांडे के टाइटल ट्रैक पर किया डांस

होली पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट 'बच्चन पांडे' लेकर आ रहे हैं. फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. फैन्स अक्षय की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्टर इसमें एक गुंडे की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement