अक्षय-इमरान ने चुपके से मुंबई मैट्रो में ली एंट्री, फ‍िर किया धमाकेदार डांस, देखकर हैरान रह गए यात्री

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म  'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. दोनों ही स्टार्स फिल्म प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते. इसलिए फिल्म रिलीज से चंद दिन पहले इमरान हाशमी और अक्षय को मुंबई मैट्रो में स्पॉट किया गया.

Advertisement
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी अक्षय कुमार, इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इमरान हाशमी और अक्षय कुमार जमकर फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले अक्षय और इमरान हाशमी ने न्यू मुंबई मैट्रो से सफर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. चलिए देखते हैं कि अक्षय-इमरान का मैट्रो सफर कैसा रहा. 

मैट्रो से सफर करते दिखे इमरान
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म  'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. दोनों ही स्टार्स फिल्म प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते. इसलिए फिल्म रिलीज से चंद दिन पहले इमरान हाशमी और अक्षय कुमार को मुंबई मैट्रो में स्पॉट किया गया.

Advertisement

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इमरान हाशमी और अक्षय कुमार भागते हुए मुंबई मैट्रो पहुंचते हैं. एक ओर जहां अक्षय स्पोर्ट्स आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी जींस, टी-शर्ट और जैकेट में नजर आए. अक्षय और इमरान मास्क लगाते हुए चुपचाप मैट्रो में एंट्री लेते हैं. पहले आसपास मौजूद लोगों को भनक तक नहीं होती कि उनके बीच बॉलीवुड के दो स्टार्स मौजूद हैं.

इसके बाद आम पब्लिक के साथ इमरान हाशमी और अक्षय कुमार भी मैट्रो के अंदर बैठते हैं. फिर अचानक कुछ लड़कियां आती हैं, जिनके साथ अक्षय और इमरान 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस करने लगते हैं. अक्षय और इमरान को साथ में मैट्रो के अंदर डांस करते हुए देखना हर किसी के लिए बड़ा सरप्राइज था. दोनों स्टार्स को पास खड़ा देखकर उनके संग सेल्फी लेने वालों की लाइन लग गई. 

Advertisement

क्या प्रमोशन से हिट होगी फिल्म?
अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म को एक नये तरीके से प्रमोट करते हैं. जिस तरह आज उन्होंने मैट्रो विजिट करके फैंस को खुश किया है. वो हर किसी की कल्पना से परे है.

वहीं बात करें अपकमिंग फिल्म की तो 'सेल्फी' ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की कॉपी बताया. अब देखते हैं कि अक्षय और इमरान की फिल्म सिनेमाघरों में क्या जादू दिखाती है.  

फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. आप अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी को साथ में देखने के लिए तैयार हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement