अक्षय बोले न्यू इंडिया, सहवाग ने कहा- कमाल हो गया... सुरंग से रेस्क्यू पर सितारों ने दी शाबाशी

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस सक्सेसफुल रेस्क्यू के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली है. हर देशवासी बचाव राहत कार्य में शामिल लोगों को सलाम कर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने रेस्क्यू टीम की तारीफों के पुल बांधे हैं.

Advertisement
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू टीम-अक्षय कुमार उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू टीम-अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सक्सेसफुली 17वें दिन सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये सभी मजदूर 12 नवंबर से सुरंग में फंसे थे. 400 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में कई चुनौतियों और देरी का सामना करने के बाद मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के टास्क पूरा किया गया. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने रेस्क्यू टीम की तारीफों के पुल बांधे हैं. खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने इसे न्यू इंडिया बताया है.

Advertisement

सेलेब्स ने रेस्क्यू टीम को किया सलाम
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- ये जानकर खुशी और चैन मिला कि फंसे हुए 41 लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू टीम के हर मेंबर को मेरा सलाम. ये एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिन्द.

अभिषेक बच्चन ने लिखा- उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 मजदूरों को बचाने की हर कोशिश करने वाली रेस्क्यू टीम और सभी एजेंसियों का बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम. जय हिन्द!

जैकी श्रॉफ ने फंसे हुए मजदूरों की बचाने वाली 22 एजेंसियों को सलाम किया है. एक्टर रितेश देशमुख ने रेस्क्यू टीम के मेंबर्स की सराहना की है.

फिल्मी सेलेब्स के अलावा पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- जहां चाह, वहां राह. बहुत आभारी हूं कि सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और इस अविश्वसनीय रेस्क्यू टीम में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया. जय हिंद.

Advertisement

युवराज सिंह ने लिखा- राहत मिली ये जानकर कि बहादुर मजदूरों को बचा लिया गया है. पिछले 17 दिनों की कठिन चुनौती अब खत्म हो गई है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और सलामती के लिए दिल से दुआ भेजता हूं. रेस्क्यू टीम को उनकी शानदार कोशिश के लिए सलाम.

सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर को सुरंग धंसने से 41 मजदूर फंस गए थे. इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान बार-बार नाकाम हो रहा था. लेकिन हार नहीं मानी गई. रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ऑगर मशीन का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसके टूट जाने के बाद रैट माइनर्स ने बचे हुए मलबे को खोदकर बाहर निकाला. फिर मंगलवार शाम को गुडन्यूज मिली, सभी मजदूरों को पाइप के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement