11562 फीट ऊंचाई पर बने सिनेमाहॉल में बेलबॉटम की स्क्री‍निंग, अक्षय ने जताई खुशी

अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रूही को पिछाड़ ये फिल्म साल 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. साथ ही फिल्म के नाम एक और विशेष उप्लब्धि हासिल हो गई है जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.

Advertisement
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • लेह में रिलीज हुई अक्षय की बेल बॉटम
  • दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित थियेटर में दिखाई गई फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम काफी समय से रिलीज होने की राह देख रही थी. फिल्म को कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद दोबारा लॉकडाउन खुलने पर रिलीज किया गया. 50 प्रतिशत क्षमता के बाद भी ये मूवी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है. दशभक्ति पर बनी इस फिल्म को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया. अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रूही को पिछाड़ ये फिल्म साल 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. साथ ही फिल्म के नाम एक और विशेष उप्लब्धि हासिल हो गई है जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. 

Advertisement

जवानों ने लद्दाख में देखी अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक थिएटर की फोटो शेयर की जो की लद्दाख में स्थित है. अक्षय ने कैप्शन में लिखा- लद्दाख के लेह का ये थियेटर दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित थियेटर है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि यहां पर मेरी फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई है. 11562 फीट के एल्टिट्यूड के साथ ये थियेटर -28 डिग्री सेलसियस के तापमान में चलता है. क्या गजब कमाल है. अक्षय द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद कुछ फैंस जहां चकित नजर आ रहे हैं तो कुछ ऐसे फैंस हैं जो इश बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं और सभी अक्षय को बधाई दे रहे हैं.

 

 दुनियाभर में सबसे ऊंचाई पर स्थित सिनेमाहॉल

बता दें कि पिछले ही हफ्ते लद्दाख में पहला सिनेमाहॉल स्थापित किया गया. इसे पिच्चर टाइम डिजिप्लेक्स नामक प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाया गया है. कंपनी ने लेह में ये थियेटर इंस्टाल किया है और इस बात का दावा भी किया है कि  ये दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित थियेटर है. 22 अगस्त को इस थियेटर में इंडियन आर्मी और CISF के जवानों के लिए बेल बॉटम फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई.

Advertisement

Bigg Boss OTT में नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन, अब होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बेल बॉटम ने कर ली इतनी कमाई

फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार की ये मूवी लॉकडाउन फेज में बन कर तैयार होने वाली बॉलीवुड की पहली मूवी थी. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर और हुमा कुरैशी अहम भूमिका में नजर आईं. वहीं लारा दत्ता ने भी इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण रोल प्ले किया और खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है. अब तक ये मूवी बॉक्सऑफिस में 2 हफ्ते की रिलीज के बाद 20 करोड़ के लगभग की कमाई कर चुकी है. इस कमाई को एनालिटिक्स बुरा नहीं मान रहे हैं. इसकी वजह ये है कि अभी भी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है और कई सारे राज्य देश में ऐसे हैं जहां पर अभी थियेटर्स बंद हैं. साथ ही जिन राज्यों में थियेटर्स खुले भी हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिनेमाहॉल में 50 प्रतिशत की ही क्षमता की अनुमति दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement