Runway 34 की ईद रिलीज पर नाराज हुए Salman Khan? Ajay Devgn ने बताया कैसा था रिएक्शन

क्या आप जानते हैं रनवे 34 की रिलीज की ईद अनाउंसमेंट के बाद अजय देवगन ने सलमान खान को फोन किया था? सभी जानते हैं कि ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं. ईद पर बस भाईजान ही सिनेमाघरों पर राज करते हैं. ऐसे में रनवे 34 की ईद रिलीज पर सलमान ने कैसे रिएक्ट किया, ये जानने वाली बात है.

Advertisement
सलमान खान-अजय देवगन सलमान खान-अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • ईद पर रिलीज होगी रनवे 34
  • अजय देवगन संग नजर आएंगे बिग बी
  • अजय ने क्यों किया सलमान को फोन?

इस साल मूवी लवर्स को ईद पर भाईजान की फिल्म के दीदार नहीं होंगे. भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को मिस करने वाले फैंस को सिंघम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म देख एंटरटेन होना पड़ेगा. अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की मूवी रनवे 34 (Runway 34) अप्रैल 29 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी बात पता चली है.

Advertisement

रनवे 34 की ईद रिलीज पर क्या बोले सलमान?

क्या आप जानते हैं रनवे 34 की रिलीज की ईद अनाउंसमेंट के बाद अजय देवगन ने भाईजान सलमान खान को फोन किया था? सालों से ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं. ईद पर बस भाईजान ही सिनेमाघरों पर राज करते हैं. ऐसे में अजय देवगन ने रनवे 34 (Runway 34) की रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद सबसे पहले जो काम किया वो था सलमान खान (Salman Khan) को फोन कर उनका रिएक्शन जानना. 

बेटों संग Kareena-Saif की पूल पार्टी, फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखे Taimur-Jeh
 

रनवे 34 पर क्या बोले अजय?

पिंकविला से बातचीत में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा- ईद पर इस मूवी को रिलीज करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. हम इस तारीख पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे. वो संयोगवश ईद साथ में आ गई. मैं इसके बारे में खुश था. जब मैंने फिल्म के बारे में अनाउंस किया तो मुझे अंदाजा नहीं था कि इसी हफ्ते ईद भी पड़ रही है. इसके बाद मैंने जो काम सबसे पहले किया वो था सलमान खान को फोन.

Advertisement

अजय ने सलमान से क्या कहा?

अजय (Ajay Devgn) ने सलमान खान के इस फैसले पर रिएक्शन को बताते हुए कहा- मैंने सलमान को कहा मैंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है और ये ईद पर पड़ रही है. क्या तुम इससे ओके हो? इसके जवाब में सलमान ने कहा- परेशान होने की जरूरत नहीं है. मैं उस हफ्ते नहीं आ रहा हूं. मैं अगले साल ईद पर आऊंगा. आपको तो मालूम ही होगा, सलमान खान ने अजय देवगन की रनवे को लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसमें अपने फैंस को बताया था कि वो इस ईद पर नहीं आएंगे. इसलिए फैंस अजय की फिल्म रनवे 34 का ईद पर स्वागत करें. ईद पर अजय देवगन ईदी देंगे. दोस्त के लिए सलमान के इस जेस्चर को काफी पसंद किया गया था. 

AR Rahman ने Will Smith को बताया स्वीटहार्ट, 'थप्पड़कांड' पर बोले- कभी कभी ऐसी चीजें...

फिल्म रनवे की बात करें तो, इसमें अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार नजर आएंगे. मूवी को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. रनवे सिनेमाघरों में केजीएफ 2 के तूफान के आगे कितनी टिक पाएगी, ये फिल्म की रिलीज के बाद मालूम चल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement