हैदराबाद में परिवार संग स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय, संग दिखे अभिषेक-आराध्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद में देखा गया. मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से ही ऐश्वर्या अपने घर से बाहर नहीं निकली थीं. ऐश्वर्या और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को हैदराबाद में स्पॉट हुईं. जहां उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी मौजूद थे. मार्च में शुरू हुई महामारी में कारण ऐश्वर्या ने घर में ही रहने का फैसला लिया था. जिसके 10 महीने बाद अब वे परिवार सहित नजर आईं. ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें तीनों ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का इस्तेमाल किया हुआ है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तस्वीरों में आप देख सकते है ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने अपने आउटफिट में ब्लैक लेगिंग्स के साथ ब्लैक कोट पहना हुआ है. वहीं उनकी बेटी भी पिंक ट्रैक पैंट और टी-शर्ट में क्यूट नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या के पति अभिषेक भी  जैकेट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. बता दें तीनों ने अपने आउटफिट के साथ शेड्स लगाए हुए हैं. 

हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है ऐश्वर्या राय हैदराबाद क्यों पहुंची, लेकिन उनके फैंस द्वारा पता लगा कि वे डायरेक्टर मणि रत्नम की तमिल फिल्म Ponniyin Selvan के लिए गई हैं. बता दें पेनडेमिक के दौरान ऐश्वर्या ज्यादातर वक्त अपने घर पर बिता रही थीं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो शेयर कर फैंस से कनेक्टेड भी थीं. मालूम हो जुलाई में ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चारों मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट थे. इन चारों में सबसे पहले ऐश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

Advertisement

बता दें कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन  ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी. जिसमें ऐश्वर्या के साथ पूरा परिवार नजर आ रहा था. तस्वीर में आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन के बगल में बैठी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement