अध्ययन सुमन बोले- 'पार्टियों में एक्टर्स को ड्रग्स लेते हुए देखा है', कंगना को लेकर कही ये बात

अध्ययन सुमन ने कहा कि जहां तक मेरे अनुभव की बात है तो अपने करियर के शुरुआती दिनों में, मैं कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों में गया था जहां मैंने कुछ एक्टर्स को ड्रग्स करते हुए देखा था.

Advertisement
कंगना रनौत और अध्ययन सुमन कंगना रनौत और अध्ययन सुमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने हाल हाल ही में इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर बहस पर अपनी राय रखी है. वे एक दौर में कंगना रनौत को डेट करते थे और दोनों ने फिल्म राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज में साथ काम भी किया है. अध्ययन  ने बताया कि वे खुद भी अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दौर में इन पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement

ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में अध्ययन ने कहा, जहां तक मेरे अनुभव की बात है तो अपने करियर के शुरुआती दिनों में, मैं कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों में गया था जहां मैंने कुछ एक्टर्स को ड्रग्स करते हुए देखा था. हालांकि मेरे लिए ये कहना गलत होगा कि हर कोई ड्रग्स करता है क्योंकि ऐसा नहीं है. इन हाई-प्रोफाइल पार्टियों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ऐसा करते हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. ड्रग्स लेने की बात तो छोड़िए, मैंने फैसला किया था कि मैं इन पार्टियों का हिस्सा भी नहीं बनूंगा. 

सिर्फ बॉलीवुड को किया जाता है ड्रग्स के मामले में टारगेट: अध्ययन सुमन

अध्ययन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ड्रग्स का इस्तेमाल हर इंडस्ट्री में होता है. मुझे समझ नहीं आता कि सिर्फ बॉलीवुड को ही क्यों इस मामले में निशाना बनाया जाता है. ड्रग्स गलत हैं. किसी को भी ड्रग्स नहीं करने चाहिए.  अध्ययन सुमन ने कंगना के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि 99 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स करता है. उन्होंने कहा, कंगना बहुत बड़ी स्टार हैं और मैं छोटा सा एक्टर हूं. तो मैं इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा और यही ठीक रहेगा. मैं उनके बयान के खिलाफ कुछ भी कहूं, ये ठीक नहीं होगा. वो एक बड़ी स्टार हैं और उन्हें सब पता है. तो मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement