ट्रेडिशनल वेडिंग के बाद यामी ने बदला नाम, फिल्म के पोस्टर में दिखा

मंगलवार को यामी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग मूवी भूत पुलिस का पोस्टर शेयर किया. इस दौरान ही लोगों का ध्यान यामी के बदले हुए नाम पर गया. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यामी ने अपना नाम किस दिन और किस वक्त बदला. 

Advertisement
यामी गौतम और आदित्य धर यामी गौतम और आदित्य धर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • यामी गौतम ने बदला अपना नाम
  • कुछ समय पहले हुई थी शादी
  • यामी ने की थी इंटिमेट वेडिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने कुछ समय पहले ही फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से इंटिमेट वेडिंग की है. यामी की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. वहीं, अब शादी के बाद यामी गौतम ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपना नाम बदल दिया है. 

शादी के बाद यामी ने बदला अपना नाम
आदित्य धर से शादी के बाद यामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के साथ हसबैंड का सरनेम यानी 'धर' भी एड कर लिया है. यामी का नाम जहां पहले यामी गौतम था तो अब उन्होंने अपना यामी गौतम धर कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को यामी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग मूवी भूत पुलिस का पोस्टर शेयर किया. इस दौरान ही लोगों का ध्यान यामी के बदले हुए नाम पर गया. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यामी ने अपना नाम किस दिन और किस वक्त बदला. 

डांस दीवाने: शहनाज को कंटेस्टेंट संग रोमांटिक डांस करते देख पोजेसिव हुए सिद्धार्थ, दिया ऐसा रिएक्शन 

पटौदी पैलेस से लेकर स्विटजरलैंड हॉलीडे होम तक, सैफ अली खान हैं करोड़ों के मालिक 

इससे पहले यामी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नन्ही बच्ची संग एक क्यूट फोटो शेयर किया, जिसका नाम भी यामी रखा गया है. फोटो में यामी 'लिटिल यामी' को गोद में उठाए हुए हैं और उसे प्यार से देख रही हैं. फोटो के साथ यामी ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. 

Advertisement
यामी गौतम इंस्टा स्टोरी

यामी से पहले ये एक्ट्रेसेस भी बदल चुकी हैं अपना नाम 
बता दें कि शादी के बाद अपना नाम बदलने वाली यामी गौतम पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, उनसे पहले इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस और सोनम कपूर अहुजा समेत कई एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद अपने नाम के आगे हसबैंड के सरनेम को एड किया है. 

कब हुई थी यामी की शादी?
यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून 2021 को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. आदित्य एक लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं. आपको बता दें कि कपल की शादी सिर्फ घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement