एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती काफी खबरों में आ गई थीं. वो स्पॉटलाइट में बनी रहीं. अब रिया चक्रवर्ती ने द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 में टॉप किया है. इस लिस्ट में हर क्षेत्र की वुमेन को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में उन लोगों को रखा गया है जिन्होंने पिछले एक साल में छाप छोड़ी है और दिल जीता है. रिया ने दीपिका पादुकोण-दिशा पाटनी-कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि पिछले साल रिया चक्रवर्ती काफी चर्चा में रही थीं. हालांकि, निगेटिव चीजों को लेकर वो खबरों में ज्यादा आई थीं. सुशांत के परिवार ने रिया के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए थे. रिया ड्रग्स केस में जेल भी गईं. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.
IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं एजुकेशन मिनिस्टर की बेटी, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री
टॉप 10 में ये स्टार्स हैं शामिल
50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 की लिस्ट की बात करें तो मिस यूनिवर्स 2020 की तीसरी रनरअप एडलिन कैस्टेलिनो नंबर 2 पर हैं. दिशा पाटनी नंबर 3, कियारा आडवाणी नंबर 4 और दीपिका पादुकोण नंबर 5 पर हैं. वहीं कटरीना कैफ छठवें नंबर पर, जैकलीन फर्नांडिस सातवें, अनुप्रिया गोयंका आठवें, रूही सिंह नौवें और Aavriti Choudhary दसवें (LIVA Miss Diva Supranational 2020) नंबर पर हैं.
रेड कलर की साड़ी में गॉर्जियस लग रहीं माधुरी दीक्षित, जानें कितनी है कीमत
इन स्टार्स का नाम भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में कुछ नए स्टार्स में अनुजा जोशी, श्रेया चौधरी, नेहा जायसवाल (LIVA मिस दिवा रनर-अप 2020), त्रिधा चौधरी, श्रिया पिलगांवकर, अलाया फर्नीचरवाला, श्रेया धनवंतरी, कल्याणी प्रियदर्शन (कोच्चि टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020) शामिल हैं.
aajtak.in