जीजाजी की जीत पर खुश हुए अभिषेक बच्चन, बोले- 'आप लगते हो न्यूकमर'

कुणाल कपूर को 17 साल बाद द एम्पायर वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड मिला है. ये एक पीरियड ड्रामा वेब सीरिज है, जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अगस्त में रिलीज हुई थी. जीजा को अवॉर्ड मिलते देख अभिषेक बच्चन भी फूले नहीं समाए. अभिषेक ने उनके ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दिया.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, कुणाल कपूर अभिषेक बच्चन, कुणाल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अभिषेक बच्चन अपने जीजा जी कुणाल कपूर के लिए चियरलीडर बन गए हैं. कुणाल को ओटीटी के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है. लेकिन असल में कुणाल कपूर एक्टिंग में 17 साल पहले ही डेब्यू कर चुके थे. इस बात को जब कुणाल ने ट्वीट कर जाहिर किया तो अभिषेक बच्चन एक अच्छे दोस्त और रिलेटिव की तरह अपने जीजा को सपोर्ट करते नजर आए. 

Advertisement

17 साल बाद मिला कुणाल को डेब्यू अवॉर्ड
कुणाल कपूर को 17 साल बाद द एम्पायर वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड मिला है. ये एक पीरियड ड्रामा वेब सीरिज है, जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अगस्त में रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में कुणाल के साथ शबाना आजमी, डीनो मोरिया, दृष्टि धामी और आदित्य सील भी थे. सीरीज में कुणाल ने बाबर का रोल प्ले किया था. ये कुणाल की पहली वेब सीरीज थी. अवॉर्ड मिलने के बाद कुणाल ने अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की. 

कुणाल ने ट्विटर पर अवॉर्ड मिलने की खुशी को फैंस से शेयर किया. कुणाल ने लिखा- ''जाहिर है, हर चीज के लिए दूसरी बार भी होता है! किसने सोचा होगा कि 17 साल बाद मैं फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार जीतूंगा! आपको सभी को धन्यवाद.'' इसी के साथ कुणाल ने पूरी टीम को भी शुक्रिया अदा किया.  

Advertisement

 

जीजा जी की जीत पर अभिषेक का रिप्लाई
जीजा को अवॉर्ड मिलते देख अभिषेक बच्चन भी फूले नहीं समाए. अभिषेक ने उनके ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दिया. अभिषेक ने जीजा जी को प्रेज करते हुए लिखा- 'वेल डन जीजा जी! आप इसे डिजर्व करते हो. सेकेंड चांसिज वगैरह का तो पता नहीं, लेकिन आप अब भी न्यू कमर जैसे ही लगते हो.' अभिषेक बच्चन का इस तरह से अपने जीजा जी को प्रेज करना फैंस को भी मजेदार लगा. 

 
कुणाल कपूर की शादी अभिषेक बच्चन की कजिन नैना बच्चन से 2015 में हुई है. इसी साल कपल की जिंदगी में एक बेबी का वेलकम हुआ है. कुणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह के थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया. कुणाल ने बॉलीवुड में फिल्म 'मीनाक्षी' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री तब्बू नजर आईं थीं. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement