मां जया बच्चन को पसंद नहीं एग्रेशन-हिंसा, इसलिए वो संसद चली जाती हैं, बोले अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन को वेब सीरीज 'ब्रीथ इनटू द शैडोज' में परफॉरमेंस के लिए बहुत तारीफ मिली थी. अब इसके सीजन 2 का ट्रेलर आ चुका है और शो भी जल्द आने वाला है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में अभिषेक ने बताया कि उनका पूरा परिवार नया सीजन देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है, सिवाय उनकी मां जया बच्चन के. क्योंकि उन्हें हिंसा और एग्रेशन देखना पसंद नहीं है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, जया बच्चन अभिषेक बच्चन, जया बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीथ इनटू द शैडोज' का नया सीजन 9 नवंबर को अमेजन प्राइम पर आने वाला है. पहले सीजन में अभिषेक को एक डार्क और साइकोलॉजिकल एलिमेंट वाला किरदार निभाने के लिए जमकर तारीफ मिली थी.

'ब्रीथ इनटू द शैडोज- सीजन 2' का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले आया है और इस बार भी अभिषेक अपने किरदार में रमे हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद जनता तो उनके शो का इंतजार बेसब्री से कर ही रही है, लेकिन उनके परिवार में भी माहौल काफी एक्साइटमेंट भरा है. 

Advertisement

नव्या को सबसे ज्यादा पसंद हैं थ्रिलर शोज 
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी भतीजी नव्या नवेली नंदा डार्क थ्रिलर कहानियां सबसे ज्यादा देखती हैं. 'ब्रीथ इनटू द शैडोज' में अपनी परफॉरमेंस पर पिता अमिताभ बच्चन के रिएक्शन पर अभिषेक ने कहा, 'वो बायस्ड हैं'. उन्होंने कहा कि बिग बी हमेशा उनका काम पसंद करते हैं और उनकी परफॉरमेंस की तारीफ ही करते हैं.

अभिषेक ने ये भी बताया कि उनके परिवार का एक सदस्य 'ब्रीथ इनटू द शैडोज' का सीजन 2 नहीं देखने वाला, उनकी मां जया बच्चन. अभिषेक ने कहा, 'हमने एक अच्छा थ्रिलर बनाया है इसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि मेरी मां इसे नहीं देखना चाहतीं. वो कहती हैं कि उन्हें डर लगता है.' 

मां को नहीं पसंद हिंसा देखना 
अभिषेक ने बताया कि 'ब्रीथ इनटू द शैडोज- सीजन 2' को लेकर उनके घर में एक्साइटमेंट का माहौल है और उनकी मां के आलावा सब लोग शो आते ही देखने वाले हैं. उन्होंने जया बच्चन को लेकर एक मजेदार बात भी कही जो उनके पूरे जवाब की हाईलाइट रही. अभिषेक बोले, 'मेरा परिवार 8 नवंबर को, आधी रात तक जाग कर शो देखने का इंतजार करेगा, सिवाय मेरी मां के. उन्हें इस तरह का एग्रेशन और हिंसा नहीं पसंद आती. इसलिए वो संसद चली जाती हैं, जहां ऐसा कुछ नहीं होता!' 

Advertisement

मयंक शर्मा के डायरेक्शन में बना 'ब्रीथ इनटू द शैडोज- सीजन 2' 9 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है. जहां सीजन 1 की कास्ट से अभिषेक के साथ नित्य मेनन, सैयामी खेर और अमित साध इस बार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. वहीं नवीन कस्तूरिया इस बार एक डार्क रोल में कहानी को और मजेदार बनाने आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement