यूजर ने अभिषेक बच्चन से पूछा- ड्रग्स है क्या? एक्टर ने जवाब देकर की बोलती बंद

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक बच्चन पर किसी यूजर ने निशाना साधा हो. एक्टर को कभी उनकी जॉब तो कभी एक्टिंग पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन अभिषेक चुप रहने की बजाय मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यूजर्स के कमेंट्स पर भी अभिषेक की नजर रहती है. तभी तो कई बार वे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते दिखे हैं. अब एक बार फिर से अभिषेक ने ऐसा कर दिखाया है.

यूजर ने अभिषेक से पूछा- हैश है क्या?
इन दिनों बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन काफी चर्चा बटोर रहा है. दीपिका पादुकोण की एक चैट सामने आई थी जिसमें वे पूछ रही थीं- माल है क्या? इसी पर चुटकी लेते हुए एक ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन से पूछा- हैश है क्या? अब अभिषेक बच्चन ने इसका ट्रोलर को मजेदार जवाब दे डाला है.

Advertisement

अभिषेक ने लिखा- नहीं. सॉरी. ऐसा मत करना. लेकिन मुझे तुम्हारी मदद करने में खुशी होगी और तुम्हे मुंबई पुलिस के सामने ले जाने में भी. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस तुम्हारी जरूरतों को जानकर काफी खुश होगी और वो तुम्हारी सहायता करेगी. ट्रोलर को दिया अभिषेक बच्चन का ये जवाब फैंस का दिल जीत रहा है. 

अभिषेक बच्चन के जवाब के बाद ट्रोलर ने लिखा- तुम्हारा पीआर मुझे हैरेश कर रहा है. शेमलेस बच्चन. जिसके जवाब में जूनियर बच्चन ने लिखा- मैम मेरा कोई पीआर नहीं है. कुछ फैंस ने अभिषेक बच्चन से कहा भी कि वे ऐसे लोगों की बातों को ज्यादा तवज्जो ना दें. वैसे ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक बच्चन पर किसी यूजर ने निशाना साधा हो. एक्टर को कभी उनकी जॉब तो कभी एक्टिंग पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन अभिषेक चुप रहने की बजाय मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement