कोरोना के कारण आराध्या के 9वें जन्मदिन पर नहीं होगी ग्रैंड पार्टी! ऐसी है प्लानिंग

आराध्या बच्चन परिवार की लाडली हैं. 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी. 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. आराध्या मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड्स में शामिल हैं. आराध्या की फोटो अभिषेक और ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या सोमवार को अपना 9वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. लेकिन कोरोना काल की वजह से कपल ने बेटी के जन्मदिन पार्टी को प्राइवेट रखने का फैसला किया है. 

धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं होगा आराध्या का जन्मदिन!
16 नवंबर को आराध्या का 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट होगा. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आराध्या की बर्थडे पार्टी पर ग्रैंड तो नहीं लेकिन छोटा सा सेलिब्रेशन जरूर होगा. इस पार्टी में सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद होंगे. स्टार कपल ने बेटी के बर्थडे पर केक कट करने का प्लान किया है. सूत्र के मुताबिक, इस साल सभी बॉलीवुड सेलिब्रेशन कम शोरगुल के साथ प्राइवेट रहे हैं. आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेशन भी ग्रैंड नहीं होगा. मौजूदा परिस्थिति में किसी भी तरह की ग्रैंड पार्टी को होस्ट करना मुमकिन नहीं होगा. 

Advertisement

इससे पहले आराध्या का जन्मदिन अभिषेक और ऐश्वर्या काफी धूमधाम से मनाते आए हैं. वे थीम पार्टी रखते थे. आराध्या के जन्मदिन पर बॉलीवुड के स्टारकिड्स शिरकत करते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा. फिर भी कपल अपनी तरफ से आराध्या के जन्मदिन के मौके को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें, आराध्या बच्चन परिवार की लाडली हैं. 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी. 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. आराध्या मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड्स में शामिल हैं. आराध्या की फोटो अभिषेक और ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement