Aarya 2 Twitter Review: आर्या 2 देख खड़े हुए रोंगटे, Sushmita Sen को फैंस ने बताया 'शेरनी'

'आर्या 2' सीरीज की तारीफ फैंस खूब कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह सीरीज अपने पहले सीजन से भी अच्छी है. वहीं कुछ का कहना है कि सुष्मिता सेन ने अपने स्टाइल, एक्टिंग और स्वैग से कमाल कर दिया है. सुष्मिता का लुक और उनका किरदार फैंस को शेरनी की याद दिला रहा है.

Advertisement
आर्या 2 आर्या 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • सुष्मिता की आर्या 2 हुई रिलीज
  • आर्या 2 की जमकर हो रही तारीफ
  • फैंस ने सुष्मिता को बताया शेरनी

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. इस सीरीज के साथ एक बार फिर सुष्मिता सेन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या 2' को लेकर फैंस के बीच पहले से ही उत्साह था. अब जब वेब सीरीज रिलीज हो गई है, तो फैंस इसके बारे में बात करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

आर्या 2 को मिल रही तारीफें

'आर्या 2' सीरीज की तारीफ फैंस खूब कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह सीरीज अपने पहले सीजन से भी अच्छी है. वहीं कुछ का कहना है कि सुष्मिता सेन ने अपने स्टाइल, एक्टिंग और स्वैग से कमाल कर दिया है. सुष्मिता का लुक और उनका किरदार फैंस को शेरनी की याद दिला रहा है. देखें ट्विटर पर क्या बोले यूजर्स-

Aarya 2 के ट्रेलर को मिले 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज, Sushmita Sen बोलीं 'I love you'

2020 में आई सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' सुपरहिट रही थी. इस सीरीज से सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक और डिजिटल डेब्यू किया था. सीरीज में एक्टर चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर और नामित दास अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन सुष्मिता सेन ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीता था. अब एक बार फिर सुष्मिता ने कमाल कर दिखाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement