'लगान' वाले गांव में 25 साल बाद वापस लौटे आमिर खान, ये थी खास वजह

सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को अपने यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज: जनता का थिएटर' पर रिलीज किया है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर एक ऐसे गांव में गए जहां से उनका गेहरा नाता जुड़ा है.

Advertisement
'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के लिए इस गांव में गए आमिर खान (Photo: Youtube Screengrab) 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के लिए इस गांव में गए आमिर खान (Photo: Youtube Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:16 AM IST

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' करीब डेढ़ महीने थिएटर में लगने के बाद आज यूट्यूब पर रिलीज हुई है. उनके फैंस इस मौके का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. कुछ दिनों से सुपरस्टार अपनी फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट भी कर रहे हैं. अब वो अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक ऐसे गांव में गए जहां से उनका बेहद गेहरा नाता रहा है.

Advertisement

किस गांव में गए थे आमिर खान?

साल 2001 में आमिर की फिल्म 'लगान' रिलीज हुई थी जिसे वर्ल्डवाइड बहुत तारीफ मिली थी. उनकी फिल्म ऑस्कर्स के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. एक्टर की फिल्म गुजरात के भुज के पास एक गांव कुनारिया में शूट की गई थी. अब आमिर इसी गांव में करीब 25 सालों के बाद दोबारा गए. उन्होंने पूरे गांव वालों के लिए अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 

क्यों 'लगान' वाले गांव में गए थे आमिर खान?

आमिर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लेकर जाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 'लगान' वाले गांव में रखने का फैसला किया ताकि वो सिनेमा को ज्यादा लोगों के करीब पहुंचा सकें. आमिर ने 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर भी इसी कारण से रिलीज किया था. 

Advertisement

कुनारिया गांव को लोग 'लगान' फिल्म के लिए ही याद रखते हैं. गांव वालों ने भी आमिर का स्वागत धूमधाम से करने की तैयारी की थी. बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' एक्टर के यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज: जनता का थिएटर' पर रिलीज हुई है. ऑडियंस उनकी फिल्म को सिर्फ 100 रुपये में एक बार देख सकती है.

'सितारे जमीन पर' के बाद कौनसी फिल्मों में दिखेंगे आमिर खान?

आमिर खान करीब 3 सालों के बाद थिएटर्स में लौटे थे. अब वो कुछ दिनों बाद सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में कैमियो करते नजर आएंगे. फिर वो राजकुमार हिरानी संग दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करेंगे. आमिर इसके बाद लोकेश कनगराज संग एक बिग स्केल एक्शन फिल्म भी करने वाले हैं. जो अगले साल शूट होनी शुरू होगी. इन तीन फिल्मों के अलावा सुपरस्टार 'महाभारत' पर भी काम करना शुरू करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement