दोस्त की शादी की तैयारियों में बिजी हैं आमिर खान की बेटी इरा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

इरा खान ने हाल ही में कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे जिनमें वह शादी की तैयारियां करती नजर आ रही थीं. पहले वीडियो को देखकर लग रहा था कि इसमें ब्राइडल शॉवर की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement
इरा खान और आमिर खान इरा खान और आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार इरा खान इन दिनों काफी बिजी हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी रह रही हैं तो आपको बता दें कि आपका अंदाजा गलत है. दरअसल इरा इन दिनों अपनी दोस्त की शादी में ब्राइडल ड्यूटीज पूरी करने में व्यस्त हैं.

इरा ने शेयर की थी तस्वीरें
इरा खान ने हाल ही में कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे जिनमें वह शादी की तैयारियां करती नजर आ रही थीं. पहले वीडियो को देखकर लग रहा था कि इसमें ब्राइडल शॉवर की तैयारियां चल रही हैं. इरा वीडियो में शैंपेन की बॉटल खोलती नजर आ रही हैं. जो तस्वीर उन्होंने साझा की थी उसमें इरा अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं जो कि शानदार केक काटती नजर आ रही हैं.

Advertisement

एक अन्य वीडियो में आप इरा को शादी की तैयारियों के सामान इकट्ठा करते देख सकते हैं. दरअसल इरा ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला है ताकि वह अपनी दोस्त की शादी में शरीक हो सकें और उन सारी रस्मों का हिस्सा बन सकें जो शादी से पहले और शादी के दौरान लड़की की दोस्तों को निभानी होती हैं. इसीलिए वह काम से वक्त निकालकर दिसंबर 2020 में ही महाराष्ट्र के लोनावला पहुंच गई थीं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह यलो कलर की बिकिनी टॉप पहनी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में इरा ने लिखा, "मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है. सोशल मीडिया कमिटमेंट्स की बात करें तो टाइम बाउंड जैसा कुछ नहीं है लेकिन जितना जल्दी चीजें हो जाएं उतना बेहतर है. लेकिन कई बार आपको ब्रेक चाहिए होता है. अपने लिए. आपको सबसे पहले खुद की जिम्मेदारियां पूरी करनी होती हैं. और अब मैं वापस आ गई हूं."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement