सुब्रत रॉय से मुलाकात और वो कागज का नोट, बदल गया आमिर अली का करियर

आमिर अली ने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट रहते हुए उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. लेकिन इस नौकरी में उन्हें छुट्टी नहीं मिलती थी. फिर एक दिन उन्हें फ्लाइट में सुब्रत रॉय मिल गए. उन्होंने अपनी दिक्कत सीधा उन्हें ही बता डाली. फिर जो हुआ, उसने आमिर का करियर बना दिया.

Advertisement
आमिर अली, सुब्रत रॉय आमिर अली, सुब्रत रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

एक्टर आमिर अली मॉडल बनने और एक्टिंग में आने से पहले एक फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब करते थे. अब उन्होंने बताया है कि सहारा ग्रुप के फाउंडर, सुब्रत रॉय ने कैसे उनके मॉडलिंग करियर में एक बहुत बड़ा रोल निभाया था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम बनाने से पहले आमिर, सहारा एयरलाइन्स में काम करते थे. 

उन्होंने मॉडलिंग शुरू तो कर दी थी मगर उन्हें अक्सर इस काम के लिए छुट्टी नहीं मिल पाती थी. एक बार उन्होंने सुब्रत रॉय को अपनी फ्लाइट में देखा और अपनी परेशानी बताने सीधा उनके पास पहुंच गए थे. आमिर ने बताया कि आगे उनके साथ क्या हुआ. 

Advertisement

छुट्टी के लिए सीधा सुब्रत रॉय के पास पहुंच गए थे आमिर अली 
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में आमिर अली ने बताया कि वो अपनी मां के रिटायर होने से पहले, जल्द से जल्द काम करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरा पहला काम मिलने की कहानी अनरियल है. सहारा श्री, जो अब दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने मेरे मॉडलिंग करियर में बहुत बड़ा रोल निभाया था. मुझे ऐड मिलने लगे थे, मगर एयरलाइन मुझे छुट्टी नहीं देती थी.' 

एक कागज के टुकड़े ने बना दिया करियर 
आमिर ने आगे कहा कि एक बार सुब्रत रॉय उन्हें फ्लाइट में मिले. जब उन्होंने बताया कि वो ऐड में काम करते हैं, तो रॉय ने कहा कि उन्होंने उनकी ऐड देखी हैं. 'वो मुझे गालों पर प्यार से थपकी दिया करते थे. मैंने उन्हें बताया कि मुझे छुट्टी मिलने में दिक्कत आती है और उन्होंने कहा कि मैं एक कागज ले आऊं. मुझे जो पहली चीज मिली वो एक शीट थी जो हम ट्रे पर लगाते थे. उस कागज के टुकड़े पर उन्होंने लिखा कि मुझे एक दिन के नोटिस पर छुट्टी दे दी जाए और जितने भी दिन मैं चाहूं मुझे फ्लाइंग से छूट दी जाए' आमिर ने बताया. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सुब्रत रॉय का साइन किया हुआ वो कागज का टुकड़ा उन्होंने अपने सुपरवाइजर को दे दिया. 'उनका साइन किया हुआ कागज का एक टुकड़ा एक लीगल डॉक्यूमेंट की तरह था. वो सहारा श्री थे' कहते हुए आमिर ने बताया कि उसके बाद उनके लिए मॉडलिंग आसान हो गई. 

गुरुवार को, सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज फ्रैंचाइजी स्कैम का तीसरा सीजन अनाउंस हुआ. इस बार शो में सुब्रत रॉय की कहानी दिखाई जाएगी. इस बार शो का टाइटल है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement