भाषा में बदलाव के कारण फ्लॉप हुई सलमान की 'सिकंदर'? डायरेक्टर मुरुगदास का बयान

सलमान खान पिछले वक्त अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. दमदार कास्ट के बावजूद ऑडियंस फिल्म की कहानी से नहीं जुड़ पाई थी. अब डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने फिल्म की फ्लॉप पर पहली बार रिएक्ट किया है.

Advertisement
'सिकंदर' की फ्लॉप पर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास का रिएक्शन (Credit: Twitter/@BeingSalmanKhan) 'सिकंदर' की फ्लॉप पर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास का रिएक्शन (Credit: Twitter/@BeingSalmanKhan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान कुछ महीने पहले अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर थिएटर्स में आए थे. जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से काफी बुरा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फैंस का कहना था कि उन्हें इसकी कहानी क्या है, ये समझ नहीं आई. अब फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने 'सिकंदर' की फ्लॉप पर पहली बार खुलकर बात की है.

Advertisement

'सिकंदर' की फ्लॉप पर क्या बोले मुरुगदास?

मुरुगदास का कहना है कि उन्हें हिंदी ठीक से समझ नहीं आती है इसलिए वो 'सिकंदर' पर सही ढंग से काम नहीं कर पाए. उन्हें फिल्म के दौरान कुछ समझ नहीं आया. डायरेक्टर के हिसाब से अगर फिल्म अपनी भाषा में बनाई जाती है तो उसपर उनकी पकड़ ज्यादा रहती है. सिनेमा विकटन को दिए इंटरव्यू में मुरुगदास का कहना है, 'जब हम अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाते हैं, तो उसपर हमारी पकड़ ज्यादा मजबूत रहती है.'

'हमें पता होता है कि यहां क्या चल रहा है. आज के समय में एक ट्रेंड चल रहा है और अचानक ऑडियंस उस ट्रेंड से जुड़ जाती है. जब हम भाषा बदलते हैं, तब हमें नहीं पता होता है कि जो यंग जनरेशन है वो उस भाषा में क्या पसंद करती है. हमें सिर्फ एक स्क्रिप्ट चाहिए होती है जिसमें हमें पूरा विश्वास रहता है. एक बार के लिए मैं शायद तेलुगू फिल्में बनाने लगूं, मगर हिंदी फिल्में शायद मेरे लिए काम ना करें.'

Advertisement

भाषा में आए फर्क के कारण फ्लॉप हुई 'सिकंदर'?

मुरुगदास ने आगे हिंदी फिल्में दोबारा नहीं बनाने का कारण ये बताया कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखा जाता है, तो उसे फिर अंग्रेजी में ट्रांस्लेट किया जाता है. जिसके बाद वो दोबारा हिंदी में ट्रांस्लेट होती है. डायरेक्टर ने कहा, 'हम सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं कि वो क्या कह रहे हैं. लेकिन हमें पूरी तरह से यकीन नहीं होता कि आखिर क्या हो रहा है. जब आप एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जिसकी भाषा और जगह आपके लिए अनजान है, तो आप बंधा हुआ महसूस करते हैं.'

'ऐसा लगता है कि जैसे आपके हाथ नहीं हैं. मेरा पूरा विश्वास है कि हमारी ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि हम कहां और किस कल्चर से आते हैं.' मुरुगदास ने 'सिकंदर' के अलावा दो और हिंदी फिल्में 'गजनी' और 'हॉलीडे' बनाई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं. हालांकि वो दोनों ही फिल्में उनकी तमिल फिल्मों का ऑफिशियल रीमेक थीं. मगर 'सिकंदर' मुरुगदास की लिखी ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी जो ऑडियंस को पसंद नहीं आ पाई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement