83 box office collection: 3 दिन में भी हॉफ सेंचुरी नहीं लगा पाए रणवीर सिंह, कमाए इतने करोड़

83 box office collection day 3: साथ ही जो कोरोना का खौफ सिमटता नजर आ रहा था वो देश में ओमिक्रोन के बढ़ते केसेज के साथ एक बार फिर से बढ़ गया और नतीजतन 83 फिल्म की कमाई पर इन दोनों फैक्टर्स की वजह से निगेटिव असर पड़ा है. तरण आदर्श ने रणवीर सिंह की फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 83 फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने
  • अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा फीका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी. फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था और लोगों की भावनाएं भी इस मूवी के साथ जुड़ी थीं. कोरोना की वजह से पहले फिल्म की रिलीज में डिले हुआ. इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और साउथ फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा. साथ ही जो कोरोना का खौफ सिमटता नजर आ रहा था वो देश में ओमिक्रोन के बढ़ते केसेज के साथ एक बार फिर से बढ़ गया और नतीजतन फिल्म की कमाई पर इन दोनों फैक्टर्स की वजह से निगेटिव असर पड़ा है. तरण आदर्श ने रणवीर सिंह की फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं.

Advertisement

तीन दिन में 50 करोड़ नहीं कमा सकी 83 

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श की मानें तो रणवीर सिंह की इस फिल्म की तारीफ तो हर तरफ हो रही है मगर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- #83 फिल्म ने निराश किया है. मैट्रो के बाहर फिल्म ने थोड़ी सी ग्रोथ हासिल की है मगर ये भरपाई करने के लिए काफी नहीं है. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल दिखना चाहिए था. मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. 

 

तरण ने एक दूसरे ट्वीट में फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि- 83 की धीमी कमाई से सभी शॉक में हैं. फिल्म एक बड़े ब्रैंड की मूवी है और इससे एक बड़ी एक्सपेक्टेशन थी. साथ ही फिल्म कुल 3741 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी इसलिए इसका बढ़िया कमाई करना तो बनता था. फिल्म ने शुक्रवार को 12.64 करोड़ कमाए. शनिवार को 16.95 करोड़ कमाए और रविवार को मूवी ने 17.41 करोड़ रुपए की कमाई की. इस लिहाज से तीन दिनों में 83 ने 47 करोड़ की कमाई की है. 

Advertisement

83: कपिल देव का वो चमत्कार, जिसे दुनिया देख नहीं सकी लेकिन उसने खेल ही बदल दिया

फीकी रही रणवीर की फिल्म

वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में अपनी शानदार कमाई से सभी को चौंका रही हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा को क्रिसमस पर फैंस के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम न हीं पही. फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा हॉलीवुड की स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. ऐसे में रणवीर सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक फीकी नजर आई है. क्रिकेट के प्रशंसकों के भरे देश में ये आंकड़े जरूर 83 की टीम के लिए थोड़ा बेचैन करने वाले हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगे फिल्म अपने इस मोमेंटम को कैसे लेकर जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement