गोरी नागोरी के बिग बॉस में रोमांस करने से नहीं बॉयफ्रेंड सनी को परेशानी, बोले- सेटिंग करनी पड़े तो बाकी तेरा यार संभाल लेगा

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेेंट गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो में जाने के लिए बेताब हैं. सनी शो मेें जाकर गोरी नागोरी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करना चाहते हैं. सनी ने आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोरी के गेम, दोनों की लव स्टोरी, ट्रोलिंग और लेडीलव के डांसिंग करियर पर बात की.

Advertisement
सनी चौधरी-गोरी नागोरी सनी चौधरी-गोरी नागोरी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी इन दिनों बिग बॉस में अपने गेम को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह भी उड़ रही है कि गोरी के बॉयफ्रेंड सनी जल्द ही वाइल्ड कार्ड बनकर शो में एंट्री करने जा रहे हैं. हालांकि सनी ने अपनी एंट्री पर कोई ऑफिशियल बयान न देते हुए बताया कि उन्हें मौका मिलता है, तो बिना किसी देरी के इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे. 

Advertisement

बिग बॉस में जाने के लिए रेडी हैं सनी

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सनी कहते हैं, अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं बिल्कुल बिग बॉस हाउस जाना चाहूंगा. गोरी को अभी सपोर्ट की जरूरत है. मेरे जाने के बाद उसका पूरा गेम ही चेंज हो जाएगा. उसे एक पावर मिल जाएगी. मैं तो बिना देर करते हुए इस मौके के इंतजार में हूं. 


गोरी के बिग बॉस हाउस में जाने के डिसीजन पर सनी कहते हैं, देखिए, जब ऑफर आया, तो गोरी तैयार थी ही और मैं भी चाहता था कि वो जरूर बिग बॉस हाउस में जाए. ऐसा मौका शायद ही कोई बेवकूफ छोड़े. हो सकता है बड़े सेलेब्रिटीज को इसकी जरूरत नहीं हो, लेकिन हम जैसे आर्टिस्ट को इसकी जरूरत है. यह हमें खुद का ब्रांड और पहचान बनाने में बहुत मदद करता है. 

Advertisement

गोरी से कैसे मिले थे सनी?
गोरी संग अपनी पहली मुलाकात पर सनी कहते हैं, मैं गोरी से पहली बार एक सॉन्ग शूट के दौरान ही मिला था. हम दोनों ही उस गाने में बतौर लीड थे. वहां से हमारी दोस्ती बढ़ी. हमने साथ में बैक-टू-बैक शूट किया. हमारी बॉन्डिंग बहुत बढ़ी. सबसे बड़ी बात कि हम दोनों के बीच कुछ छिपा नहीं है. वो मेरे बारे में सब जानती है और मुझे भी उसके बारे में सबकुछ पता है. उसकी वजह से हम कब प्यार में पड़े पता ही नहीं चला. हैरानी की बात है कि अभी तक किसी ने प्यार का इजहार किया ही नहीं है. हमें बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. सनी आगे कहते हैं, मैं तो चाहूंगा कि बिग बॉस घर के अंदर मैं उसे नैशनल टीवी पर प्रपोज करूं. ये मेरी प्लानिंग रहेगी.  

गोरी के डांस से सनी के परिवार को परेशानी

गोरी के प्रोफेशन से सनी की फैमिली नाखुश रहती है. इस पर सनी रिएक्ट करते हुए कहते हैं, हां, यह सच है कि मेरे परिवार को यह मंजूर नहीं कि गोरी स्टेज पर डांस करती हैं. दरअसल लोगों की यह धारणा है कि अगर कोई इंसान स्टेज पर डांस कर रहा है, तो लोग उसे गंदी नजर से देखते हैं. मेरी फैमिली को उन कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. लोग आकर कहते हैं कि बेटे की गर्लफ्रेंड स्टेज पर नाचती है, जिससे ज्यादा परेशानी होती है. गोरी अब बिग बॉस हाउस में आ चुकी है, सेलिब्रिटी बन चुकी है. डांस तो वो बिग बॉस में भी कर रही है लेकिन अब नजरिया बदल जाएगा. ऑल इंडिया डांसर का बिग बॉस में आने के बाद उसके प्रति नजरिए में बदलाव आया है. अब लोगों की नजर में उसके प्रति इज्जत बढ़ी है. अब वो खुद को गोरी से जुड़ा हुआ बोलने पर गर्व महसूस करते हैं. हालांकि ये वही लोग हैं, जो पहले मेरे परिवार को आकर उसके बारे में बुरा-भला कहते थे. हंसी आती है कि वही लोग क्रेडिट लेना चाहते हैं. 

Advertisement

निगेटिविटी पर क्या बोले सनी?

क्या कभी लोगों के निगेटिव कमेंट ने रिलेशनशिप को प्रभावित किया है? इसके जवाब में सनी कहते हैं, मैंं दुनिया का बेहद पॉजिटिव इंसान हूं. गोरी अगर एक महीने बिना काम के भी घर बैठे न, तो मैं उसे निगेटिव नहीं होने देता हूं. रही बात लोगों के कमेंट की, मैं तो यह मानता हूं कि यही निगेटिव लोग गोरी को सेलिब्रिटी बनाते हैं. अगर ये लोग नहीं होंगे, तो गोरी हिम्मत जोड़कर आगे कैसे आएगी. ऐसे लोगों की जरूरत है. मुझसे आकर कोई कहता है कि तेरी गर्लफ्रेंड नाचने वाली है, तो मेरा जवाब होता है कि नजरिए का फर्क है, वो उसका टैलेंट है. परिवार को मनाना मुश्किल है, लेकिन मैं यहां अपना टैलेंट का इस्तेमाल करता हूं. इमोशनल होकर उन्हें मना लेता हूं. 

सनी को गोरी पर पूरा भरोसा

क्या सनी को इस बात का डर या इनसिक्यॉरिटी नहीं होती कि कहीं गोरी किसी के प्यार में न पड़ जाए? इसपर सनी कहते हैं, आप यकीन नहीं करोगे, मैंने गोरी को जाते वक्त कहा था कि अगर तुमको वहां पर किसी से सेटिंग करनी हो न, तो कर लेना लेकिन गेम अच्छा खेलना. तुम्हें किसी लड़के के सहारे की जरूरत हो, तो बेझिझक उसकी मदद मांग लेना. बाहर तेरा यार सब संभाल लेगा. देखो, मुझे उसपर पूरा भरोसा है कि भले वो दोस्ती किसी भी हद तक कर ले लेकिन किसी के प्यार में नहीं पड़ सकती है. वो मेरे अलावा किसी और के साथ रह ही नहीं सकती है. 

Advertisement

सनी को है साजिद खान पर गुस्सा

गोरी के गेम पर बात करते हुए सनी कहते हैं, जो साजिद ने किया, वो गलत था. करण जौहर भी उसके साथ अनफेयर था. साजिद के लिए जब तक काम कर रही थी, तो गोरी अच्छी थी लेकिन जब वो खुद का स्टैंड लेने लगी, तो उन्हें मिर्ची लग गई. अब वही लड़की उन्हें बुरी लगने लगी है. अगर अब देखोगे, तो गोरी एक नए अवतार में नजर आ रही है, जहां वो अकेले के दम पर खेल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement