रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' TRP की रेस में कमाल कर दिखा रहा है. और इसका पूरा श्रेय कंटेस्टेंट्स में होने वाली लड़ाइयों और ड्रामे को जाता है. घर के अंदर सबके बीच जिस तरह की चीजों पर लड़ाइयां हो रही हैं, उन्हें देखकर तो कभी-कभी हंसी आती है. पिछले दिनों जो घर में ड्रामा हुआ, पहले अर्चना की लड़ाई धनिया पत्ती पर और फिर टीना और शालीन की लड़ाई सुम्बुल से, क्योंकि एक्ट्रेस के पापा ने दोनों को बुरा-भला कहा. हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबकी जमकर क्लास भी लगाई, लेकिन यह मामला कुछ शांत होता दिख नहीं रहा.
घर से बाहर आए फहमान
एक चीज इस हफ्ते घर में अच्छी यह हुई कि सुम्बुल के बेस्टफ्रेंड और 'ब्रो' फहमान खान शो में दो दिन के लिए आए. सलमान खान से रूबरू भी हुए. और इसी बीच सुम्बुल के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौटी. शुरुआत में ही बता दिया गया था कि फहमान खान की एंट्री शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तो हो रही है, लेकिन वह केवल दो दिन के लिए घर के अंदर आएंगे.
अब दो दिन बाद जब फहमान खान घर से बाहर आए तो सुम्बुल के लिए यह 'गुडबाय' कहना काफी इमोशनल रहा. दोनों का किस भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. फैन्स को इनकी बॉन्डिंग से ज्यादा रोमांटिक दोस्ती पसंद आ रही है. सलमान खान शुक्रवार के वार पर सभी को बताते हैं कि फहमान खान शो में कुछ पल के मेहमान थे. हालांकि, वह बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए जरूर, लेकिन वह बने नहीं. फहमान खान के अब घर से बाहर जाने का भी समय आ गया है. और यह बात सुनकर सुम्बुल इमोशनल हो जाती हैं.
उन्हें गले लगाती हैं और माथे पर चूमती हैं. फैन्स को दोनों की यह फ्रेंडशिप काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर सुम्बुल और फहमान की बॉन्डिंग्स पर प्यार लुटाते हुए यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या हम समय को यहीं रोक सकते हैं? आप यकीन नहीं करोगे जो हमने सोचा था, वही हुआ है. बहुत लंबे वक्त के बाद दोनों दोस्त मिले थे तो माथे पर किस करना तो बनता था. दोनों की इस दोस्ती को नजर न लगे.' एक और यूजर ने लिखा, 'और कुछ मोमेंट्स में हमने लाइफटाइम की चीजें देख लीं.'
aajtak.in