Sumbul Touqeer-Shalin Bhanot Fight: बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर दिन बदल रहे हैं. एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड कहने वाले सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट के रिश्ते में भी अब दरार आ गई है और इसकी वजह है शालीन और टीना की बढ़ती नजदीकियां. शो के अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल अब शालीन से अपनी दोस्ती खत्म करते हुए दिखेंगी.
शालीन ने सुंबुल को दिया धोखा
वैसे, सुंबुल और शालीन को तो आपने कई बार लड़ते-झगड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार लगता है कि सुंबुल शालीन से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गई हैं. तभी तो उन्होंने शालीन से अपनी दोस्ती खत्म करने की बात कह दी है. दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. नॉमिनेशन टास्क में शालीन को टीना, सुंबुल और गौतम में से किसी एक को सेव करने का चांस मिलेगा. शालीन जिस कंटेस्टेंट को सेव करना चाहते हैं उन्हें उसे गुलाब का फूल देना होगा.
शालीन अपनी फ्रेंड सुंबुल को टास्क में इग्नोर करके टीना को बचाने के लिए उन्हें ही सबसे ज्यादा फूल देंगे. शालीन का उन्हें छोड़कर टीना को सपोर्ट करना सुंबुल को पसंद नहीं आता. इस बात पर सुंबुल इमोशनल हो जाएंगी. वे शालीन से मिले एक गुलाब को डस्टबिन में फेंक देंगी.
सुंबुल ने शालीन से तोड़ी दोस्ती
इसके बाद सुंबुल शालीन पर अपना गुस्सा निकालती हैं. वॉशरूम में दोनों के बीच जमकर फाइट होती है. सुंबुल शालीन से कहती हैं कि वो हमेशा उनके ऊपर टीना को रखते हैं, जबकि वो भी उनकी अच्छी दोस्त हैं. सुंबुल शालीन पर भड़कते हुए कहती हैं- जब बात टीना और सुंबुल की आती है, तब शालीन कभी सुंबुल के लिए खड़ा नहीं होता है. सबसे पहली दोस्त, मैं थी ना.
शालीन खुद को डिफेंड करते हुए कहते हैं- मैं यहां टीना और सुंबुल के लिए नहीं आया हूं. लेकिन सुंबुल शालीन पर भड़कते हुए कहती हैं- आपकी एक ही दोस्त है यहां, आप वहीं रहो. मुझे नहीं जरूरत आपकी. सुंबुल शालीन से अपनी दोस्ती तोड़ देती हैं और फिर अकेले में फूट-फूटकर रोती हैं.
वहीं, बीते दिन के एपिसोड में सुंबुल टीना के बजाए साजिद खान को उनका राशन दे देती हैं, जिसके बाद टीना सुंबुल से नाराजगी जाहिर करती हैं. शालीन भी टीना का सपोर्ट करते हुए सुंबुल पर चिल्लाने लगते हैं. शालीन की इस हरकत का भी सुंबुल लड़ाई के दौरान जवाब देती हैं. सुंबुल शालीन से कहती हैं- आप हो कौन उनके लिए मुझसे लड़ने वाले, मुझपर चिल्लाने वाले, इस चीज के बाद अब ये नॉर्मल नहीं होगा.
शालीन के बिहेवियर से नाराज सुंबुल ने आखिरकार उनसे अपनी दोस्ती तोड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन ये बिग बॉस का घर है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि सुंबुल अपनी बात पर स्टैंड करती हैं या फिर से शालीन से दोस्ती करती हैं.
aajtak.in