शारदा सिन्हा के टॉप 5 छठ गीत, जिसके बिना अधूरा है ये महापर्व

बिहार कोकिला के नाम से मशहूर दिवंगत भोजपुरी लोक गायक शारदा सिन्हा के छठ गीतों के बिना छठ पूजा अधूरी है. शारदा सिन्हा के मशहूर छठ गीत काफी सुने जाते हैं.

Advertisement
शारदा सिन्हा के छठ गीत (Photo: Screengrab) शारदा सिन्हा के छठ गीत (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

दिवाली के बाद अब महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में हर गली, हर घाट, और हर घर में जो आवाज सबसे पहले गूंजती है, वो दिवंगत शारदा सिन्हा की होती हैं. बिहार से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड तक, उनकी गायकी इस त्योहार की आत्मा बन चुकी है. पिछले साल उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया लेकिन उनकी आवाज अब अमर है. ऐसे में हम आपको बताएंगे छठ पर शारदा सिन्हा के टॉप 5 गाने कौन से हैं.

Advertisement

हो दीनानाथ
छठ पूजा के गीतों की बात हो और ये शारदा सिन्हा का ये गाना न बजे, ऐसा हो ही नहीं सकता. उनकी आवाज में भक्ति का ऐसी मिश्रण था, जिसे सुनते ही मन भावविभोर हो जाता है. शारदा सिन्हा का हो दीनानाथ गाना हर साल छठ पर पर गूंजता है. 

पहिले पहिल छठि मैया
शारदा सिन्हा भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन उनकी आवाज अमर है. 'पहिले पहिल छठी मैया' गाने को रिलीज हुए वैसे तो 8 साल हो गए हैं, लेकिन इसका क्रेज आज तक बना हुआ है. हर छठ पर्व पर ये गाना काफी ट्रेंड करता है. इस गाने में मां के प्रति आस्था और प्रायश्चित का भाव है.

उठऊ सूरज, भइले बिहान
इस गीत की सबसे खास बात ये है कि इसे खुद शारदा सिन्हा ने की कंपोज किया था. इसके अलावा उन्होंने इस गाने के बोल में भी मदद की थी. छठ पर्व के मौके पर इस गाने को काफी सुना जाता है.

Advertisement

तोहे बड़का भैया हो- 
ये छठ महापर्व का सबसे फेमस सॉन्ग है और ये गाना शारदा सिन्हा पर ही फिल्माया गया था. इस गाने को सबसे ज्यादा सुना और देखा जाता है.

छठी मैया अइतन आज
शारदा सिन्हा के इस गाने को छठ पर्व के दौरान काफी सुना जाता है. इस भक्ति गीत को रिलीज हुए दो दशक से भी ज्यादा हो गया. लेकिन आज भी इसका नयापन बना हुआ है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement