'पहिले पहिल छठी मैया' से 'चल भउजी हाली...' तक, इन टॉप 5 गानों के बिना अधूरा है महापर्व छठ

दिवाली के खत्म होते ही अब महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई हैं और बात छठ की हो तो कुछ भोजपुरी गानों के बिना यह त्योहार अधूरा है. ऐसे में हम आपको कुछ टॉप 5 गानों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं. जिसे आप इस पर्व के दौरान सुन सकते हैं.

Advertisement
छठ पूजा के फेमस गाने (Photo:YT/ I Believe Music) छठ पूजा के फेमस गाने (Photo:YT/ I Believe Music)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

दिवाली के बाद अब देश में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है. 25 अक्टबूर से इस पर्व की शुरुआत हो रही है. छठ पर्व के दौरान क्या आम और क्या खास सभी की जुबां पर भोजपुरी गाने होते हैं. छठी मैया की तैयारी में जुटे लोग पॉपुलर भोजपुरी गानों को सुनते हैं. ऐसे में हम आपके साथ फेमस भोजपुरी सेलेब्स के 5 हिट गानों को बताएंगे, जो स्पेशली छठ पूजा के लिए बनाए गए हैं.

Advertisement

पवन सिंह और सोनू निगम का गाना
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छठ पर्व को लेकर कई गाने बनाए हैं. उन्हीं में से एक सबसे पॉपुलर गाना 'चल भउजी हाली हाली...' हैं. जिसे पवन सिंह ने सिंगर सोनू निगम और खूशबू जैन के साथ मिलकर गाया है. इसका वीडियो बड़े ही खूबसूरती के तैयार किया गया है. इस गाने का म्यूजिक अरुण बिहारी ने दिया है. जबकि म्यूजिक डायरेक्टर रवि पंडित हैं.

'उग हो दीनानाथ' मचा रहा धूम
फेमस भोजपूरी सिंगर प्रियंका सिंह इस साल छठ को लेकर नया गीत लेकर आईं. जिसका नाम 'उग हो दीनानाथ' हैं. जिसे हृदय नारायण झा ने लिखा है. हृदय नारायण के लिखे गीतों को पहले दिवंगत सिंगर शारदा सिन्हा ने आवाज दी थी. लेकिन उनके निधन के बाद प्रियंका ने इसे गाया है. ये गाना वैसा ही लग रहा है, जैसे शारदा सिन्हा का छठ गीत हो.

Advertisement

ए छठी मईया गाना हुआ रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने छठ से पहले 'ए छठी मईया' रिलीज किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. 
इस गाने  आशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने में एक महिला की कहानी को दिखाया गया है, जो संतान प्राप्ति की इच्छा रखती है, लेकिन उसे बच्चा नहीं हो पा रहा है. वो छठी मैय्या की पूजा करती हैं.

शारदा सिन्हा का पहिले पहिल छठी मैया
बिना शारदा सिन्हा के गानों के छठ का पर्व अधूरा सा लगता है. भोजपुरी छठ गीतों की रानी कही जाने वाली शारदा सिन्हा भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन उनकी आवाज अमर है.  पहिले पहिल छठी मैया गाने को रिलीज हुए वैसे तो 8 साल हो गए हैं, लेकिन इसका क्रेज आज तक बना हुआ है. हर छठ पर्व पर ये गाना काफी ट्रेंड करता है.


 
'बबुआ जे रहिते त माई माई कहिते'

छठ पर्व पर पवन सिंह के कई गाने सुने जाते हैं. जिसमें एक गाना 'बबुआ जे रहिते त माई माई कहिते' भी है. ये गाना काफी इमोशनल है. जिसे सुनकर आप भाव-विभोर हो जाएंगे. इस गाने में छठी मईया से संतान के लिए गुहार लगाई जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement